17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा-बालुरघाट के बीच दैनिक ट्रेन चलाने की मांग

बालुरघाट और हिली के बीच नयी रेल लाइन बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है कोलकाता : बालुरघाट के नवनिर्वाचित भाजपा के सांसद डॉ सुकांत मजूमदार ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और हावड़ा से बालुरघाट के बीच प्रतिदिन ट्रेन चलाने की मांग की. डॉ सुकांत ने श्री गोयल […]

बालुरघाट और हिली के बीच नयी रेल लाइन बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है
कोलकाता : बालुरघाट के नवनिर्वाचित भाजपा के सांसद डॉ सुकांत मजूमदार ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और हावड़ा से बालुरघाट के बीच प्रतिदिन ट्रेन चलाने की मांग की. डॉ सुकांत ने श्री गोयल को छह मांगों का पत्र सौंपा. श्री गोयल ने आश्वासन दिया कि दो वर्षों के अंदर उनकी मांगों को क्रियान्वित किया जायेगा.
डॉ मजूमदार ने कहा कि हावड़ा और बालुरघाट के बीच सप्ताह में मात्र दो दिन ही ट्रेन (13064) चलती है जो मालदह, न्यू फरक्का, अजीमगंज, कटुआ और नवद्वीप होकर गुजरती है. नवद्वीप का धार्मिक महत्व है, लेकिन सप्ताह में मात्र दो दिन ट्रेन चलने से बालुरघाट के लोगों को काफी असुविधा हो रही है, इसे प्रतिदिन किया जाये.
डॉ मजूमदार ने बालुरघाट स्टेशन पर रेक प्वाइंट बनाने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि सबसे नजदीकी रेक प्वाइंट मालदह है, जो 110 किलोमीटर दूर है. पत्थर सहित अन्य स्टोन, छत्तीसगढ़ व झारखंड राज्य से बांग्लादेश निर्यात किये जाते हैं, लेकिन इससे काफी विलंब होता है. बालुरघाट में रेक प्वाइंट बनने से सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि बालुरघाट और हिली के बीच नयी रेल लाइन बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है.
इसके लिए जमीन अधिग्रहण की जरूरत है, लेकिन राज्य सरकार के असहयोग के कारण जमीन अधिग्रहण नहीं हो पा रही है. उन्होंने जल्द इस लाइन का काम शुरू करने का अनुरोध किया. इसके साथ ही उन्होंने एकलाखी से बालुरघाट के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण तथा फरक्का एक्सप्रेस को बालूरघाट तक चलाने की मांग की. इसके साथ ही बुनियादपुर से कालियागंज तक नयी रेल लाइन बनाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें