जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में इमरजेंसी विभाग खुले रहे
Advertisement
एनआरएस मामले के प्रतिवाद में बंद रहे ओपीडी
जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में इमरजेंसी विभाग खुले रहे जलपाईगुड़ी : कोलकाता स्थित नीलरतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्टिपल में मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों पर हुए हमले के प्रतिवाद में बुधवार को राज्यभर में चिकित्सा सेवा प्रभावित हुई. जलपाईगुड़ी जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में ओपीडी बंद रहे. इस […]
जलपाईगुड़ी : कोलकाता स्थित नीलरतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्टिपल में मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों पर हुए हमले के प्रतिवाद में बुधवार को राज्यभर में चिकित्सा सेवा प्रभावित हुई.
जलपाईगुड़ी जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में ओपीडी बंद रहे. इस कारण मरीजों को वापस लौटना पड़ा. हल्दीबाड़ी के काशियाबाड़ी निवासी सिद्धेश्वरी बर्मन अपनी बेटी का इलाज कराने, कमला बर्मन दिव्यांगता प्रमाणपत्र लेने आयी थीं. लेकिन इनका काम नहीं हो सका.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ सुशांत राय ने बताया कि एनआरएस में जिस तरह से जूनियर डॉक्टरों पर हमला हुआ है उससे हम लोग बेहद डरे हुए हैं. पुलिस की मौजूदगी में किस तरह बड़ी संख्या में बाहरी लोग अस्पताल में घुस आये यह देखकर हैरानी होती है. हमले में घायल दो जूनियर डॉक्टरों की हलात गंभीर हैं. इस घटना के प्रतिवाद में राज्यभर के सरकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने कामबंदी करने का फैसला लिया है. हालांकि इमरजेंसी विभाग खुला रहा.
उधर, जिले के सीएमओ डॉ जगन्नाथ सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के ओपीडी बंद रहे. लेकिन अन्य आवश्यक सेवाएं चालू थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement