दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में हुए हार पर भी होगी बातचीत
Advertisement
ममता बनर्जी से मिलने जायेगा तृणमूल प्रतिनिधिमंडल
दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में हुए हार पर भी होगी बातचीत चुनाव प्रभारी राजेन मुखिया के नेतृत्व में जायेगा प्रतिनिधिमंडल दार्जिलिंग : तृणमूल सुप्रीमो एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत के लिए दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग चुनाव प्रभारी राजेन मुखिया के नेतृत्व में गुरुवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ कोलकाता रवाना होंगे. […]
चुनाव प्रभारी राजेन मुखिया के नेतृत्व में जायेगा प्रतिनिधिमंडल
दार्जिलिंग : तृणमूल सुप्रीमो एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत के लिए दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग चुनाव प्रभारी राजेन मुखिया के नेतृत्व में गुरुवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ कोलकाता रवाना होंगे. दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के चुनाव प्रभारी राजेन मुखिया ने बताया कि गुरूवार को दार्जिलिंग के तृणमूल कार्यकर्ता एवं सदस्यगण कोलकता प्रस्थान करेंगे.
शुक्रवार को हिल तृणमूल का प्रतिनिधिमंडल पार्टी सुप्रीमो एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मुलाकात करेगी. उक्त भेंटवार्ता में हिल तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि टोली की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन पत्र सौंपा जायेगा. दार्जिलिंग लोकसभा और विधानसभा चुनाव परिणाम से दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस संतुष्ट नहीं है. पिछले कुछ दिनों पहले दार्जिलिंग के जज बाजार स्थित हिल तृणमूल के कार्यालय में चिंतन सभा का आयोजन किया गया था. उक्त सभा में चुनाव परिणाम से संतुष्ट नहीं होने की बात कही थी.
पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने दार्जिलिंग लोकसभा समष्टि से भाईचुंग भुटिया को पार्टी उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा था. चुनाव में तृणमूल उम्मीदवार की हार हुई थी. लेकिन वोट का परिणाम संतोषजनक था. इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल ने गोजमुमो विनय गुट के साथ गठबंधन करके उम्मीदवार दिया था.
लेकिन परिणाम संतोषजनक नहीं रहा. इसी तरह से विधानसभा उप-चुनाव में भी तृणमूल समर्थित गोजमुमो विनय गुट के निर्दलीय उम्मीदवार ने केवल 41 हजार मत प्राप्त किया था. पिछले 2016 के चुनाव की तुलना में करिब 4 हजार कम मत प्राप्त हुआ है. इस का कारण क्या हो सकता है?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement