कहा- धूपगुड़ी व नागराकाटा जल्द होंगे एसजेडीए में शामिल
Advertisement
विजय चंद्र बर्मन ने जलपाईगुड़ी ऑफिस में संभाला कार्यभार
कहा- धूपगुड़ी व नागराकाटा जल्द होंगे एसजेडीए में शामिल अधिकारियों संग बैठक कर चालू परियोजनाओं की समीक्षा की नागरिक कन्वेंशन के जरिये आमजनता से लिए जायेंगे सुझाव जलपाईगुड़ी : सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के तहत जल्द ही जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा और धूपगुड़ी इलाकों को भी शामिल किया जायेगा. राज्य के शहर एवं शहरी विकास […]
अधिकारियों संग बैठक कर चालू परियोजनाओं की समीक्षा की
नागरिक कन्वेंशन के जरिये आमजनता से लिए जायेंगे सुझाव
जलपाईगुड़ी : सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के तहत जल्द ही जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा और धूपगुड़ी इलाकों को भी शामिल किया जायेगा. राज्य के शहर एवं शहरी विकास विभाग की ओर से जल्द ही इस बारे में अनुमति मिलेगी. एसजेडीए का चेयरमैन नियुक्त होने के बाद विजय चंद्र बर्मन ने सोमवार को विधिवत अपना कार्यभार संभाला. उन्होंने जलपाईगुड़ी स्थित कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर संस्था के मातहत निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की.
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी के शहरी और उपनगरीय क्षेत्रों के नियोजित विकास के लिए इस प्राधिकरण का गठन 1980 में किया गया था. जलपाईगुड़ी के उद्योगपति बीसी घोष इसके प्रथम चेयरमैन मनोनीत हुए थे. हालांकि तब जलपाईगुड़ी में इसका दफ्तर नहीं था. पूर्व नगर विकास मंत्री अशोक भट्टाचार्य के मंत्रित्व-काल में इसका काम शुरू हुआ था. जलपाईगुड़ी में इसका दफ्तर किंग साहेबघाट में है, जबकि सिलीगुड़ी में तेनजिंग नोरगे बस टर्मिनस में इसका कार्यालय है. एक बड़े निर्णय के रूप में अब जलपाईगुड़ी जिले के सुदूरवर्ती धूपगुड़ी और नागराकाटा क्षेत्र को भी एसजेडीए में जल्द शामिल किये जाने का प्रस्ताव है.
एसजेडीए के चेयरमैन विजय चंद्र बर्मन ने बताया कि आगामी 17 जून को उन्होंने जलपाईगुड़ी दफ्तर में बोर्ड बैठक बुलायी है. फिलहाल उनकी प्राथमिकता चालू परियोजनाओं को पूरा करना होगी. इसके अलावा कौन कौन से काम के नये प्रस्ताव और उनकी विस्तृत जानकारी की रिपोर्ट मुख्य कार्यकारी अधिकारी से मांगी गयी है.
काम के मामले में सिलीगुड़ी महानगर को भी समान महत्व दिया जायेगा. इसके अलावा वे नागरिक कन्वेंशन आयोजित कर आम लोगों के सुझाव भी लेंगे. सिलीगुड़ी महकमा के नगरपालिका क्षेत्र के अलावा फांसीदेवा, खोरीबाड़ी, नक्सलबाड़ी के काम सिलीगुड़ी दफ्तर से ही संचालित किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement