सिलीगुड़ी : अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. यह दुर्घटना शुक्रवार देर रात प्रधाननगर थाना अंतर्गत चंपासारी स्थित सिलीगुड़ी गेस्ट हाउस (सर्किट हाउस) के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के तृतीय महानंदा ब्रीज पर हुई. मृतक की पहचान प्रकाशनगर निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. ट्रक एवं क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. फरार चालक की तलाश की जा रही है.