बालुरघाट : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत की खुशी में बालुरघाट के एक चाय दुकानदार विशु सरकार मुफ्त में चाय पिला रहे हैं. शुक्रवार को सुबह से ही उनकी दुकान पर मुफ्त की चाय पीने के लिए काफी भीड़ देखी गयी.
बालुरघाट के सत्यजीत मंच इलाके में चाय दुकान चलाने वाले विशु सरकार ने कहा कि उनकी दुकान पर विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता व समर्थक चाय पीने आते हैं. वह रोज तीन से चार हजार रूपये का काम कर लेते हैं. एक दिन की कमाई उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कुर्बान कर दी है. उन्होंने कहा कि एक चाय वाला के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर वे गौरवान्वित हैं.