दुर्गापुर : दुर्गापुर सिटी सेंटर फाड़ी पुलिस ने गुरुवार की रात मामडा बाजार के मेले से चोरी हुई ऑस्ट्रेलियन प्रजाति की एमु पक्षी को सिटी सेंटर के पियाला काली बाड़ी इलाके के जंगल से बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस ने वन विभाग को घटना की सुचना दे दी है.
जानकारी के अनुसार रथ मेला के मौके पर एनटीएस थाना क्षेत्र के मामडा बाजार में मेला का आयोजन किया गया है. मेले में दुर्गापुर के वासिन्दा शीर्षेन्दु सरकार ने खेल दिखाने के लिए एमु पक्षी लाया था और 10 रूपये के टिकट पर खेल दिखाता था. पक्षी का खेल आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. पक्षी को देखने के लिए रोजाना भारी भीड़ मेले में उमड़ती थी. गुरु वार की रात मेले के स्टाल से किसी ने पक्षी चुरा लिया. घटना की सूचना पक्षी के मालिक शीर्षेन्दु ने पुलिस को दी.
शुक्रवार की सुबह पियाला काली बाड़ी के जंगल में स्थानीय लोगों ने एमु पक्षी को देख कर पुलिस को सुचना दी. सिटी सेंटर फाड़ी पुलिस मौके पर पहुंच कर पक्षी को कब्जे में लिया एवं वन विभाग को इसकी सूचना दी. फाड़ी में भी एमु पक्षी को देखने के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी. पुलिस ने बताया की लोग इस पक्षी को मांस के लिए पालते हैं. जल्द ही चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा. पक्षी के मालिक ने बताया की वह पक्षी को उन्हें वापस सौंपने का गुहार लगायेंगे.