सिलीगुड़ी : राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस पर्यवेक्षक अरुप विश्वास ने ममता बनर्जी के देश के प्रधानमंत्री बनने का दावा किया है. उनका कहना है कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार होगी, जबकि राज्य में सभी 42 सीटों पर चुनाव जीतकर तृणमूल कांग्रेस एक बड़ी शक्ति बनकर उभरेगी. ऐसे में भाजपा के हारने के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का दावा काफी मजबूत हो जाता है.
श्री विश्वास हमारे संवाददाता से विशेष बातचीत कर रहे थे. उन्होंने धर्म की राजनीति से लेकर नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, रोजगार आदि को लेकर भाजपा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने पांच साल के शासनकाल में पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं. उन्होंने जो वादे किये थे वो पूरे नहीं हुए. पूरे देश में नरेंद्र मोदी के खिलाफ गुस्सा है. चुनाव में उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. भाजपा 150 सीटें भी नहीं जीत पायेगी. श्री विश्वास ने दार्जिलिंग पहाड़, राज्य तथा देश की राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर काफी लंबी बातचीत की.