सिलीगुड़ी : डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस के मौके पर भारतीय जनता युवा मोरचा के सदस्यों ने विभिन्न अस्पतालों में जाकर रोगियों के बीच फल वितरित किया. भारतीय जनता युवा मोरचा के कई सदस्य आज बागडोगरा अस्पताल गये और वहां 35 रोगियों के बीच फल का वितरण किया गया.
रोगियों को नये कपड़े भी दिये गये. इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोरचा के अध्यक्ष बापी पाल, महासचिव राजीव मिश्र, आदित्य मोदक तथा संजय कांति सरकार आदि उपस्थित थे. इससे पहले कल भी इन लोगों ने विधान नगर अस्पताल में रोगियों के बीच फल का वितरण किया था.