जलपाईगुड़ी : मंगलवार की सुबह कालबैशाखी ने उत्तर बंगाल में इस साल पहली दस्तक थी. डुआर्स से लेकर सिलीगुड़ी तक, एक घंटे की आंधी-बारिश में लाखों रुपये का नुकसान हुआ और एक ट्रक के खलासी की तेज हवा के चलते सड़क पर गिर जाने से मौत हो गयी. जलपाईगुड़ी शहर के मिलन संघ के मैदान में आयोजित पुस्तक मेले में लगभग 15 लाख रुपये की पुस्तकें नष्ट हो गयीं.
Advertisement
1500 पेड़ गिरे, बिजली गुल, एक मरा
जलपाईगुड़ी : मंगलवार की सुबह कालबैशाखी ने उत्तर बंगाल में इस साल पहली दस्तक थी. डुआर्स से लेकर सिलीगुड़ी तक, एक घंटे की आंधी-बारिश में लाखों रुपये का नुकसान हुआ और एक ट्रक के खलासी की तेज हवा के चलते सड़क पर गिर जाने से मौत हो गयी. जलपाईगुड़ी शहर के मिलन संघ के मैदान […]
मयनागुड़ी में जहां सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. माल इलाके समेत पूरे जलपाईगुड़ी जिले में पेड़ों के गिरने से घरों के क्षतिग्रस्त होने और बिजली गुल होने की खबर है. सिलीगुड़ी शहर में भी विभिन्न स्थानों पर एक से लेकर तीन घंटे तक बिजली कटी रही.
धूपगुड़ी शहर में तेज आंधी से दो नंबर ब्रिज इलाके में एक ट्रक खलासी की मौत हो गयी. मृत खलासी की पहचान एम रवि (52) के नाम से की गयी है. वह आंध्रप्रदेश के निवासी थे.
ट्रक के चालक ने बताया कि घटना के रोज कामाख्यागुड़ी में मछली उतारकर वापसी के लिए आलू लादा गया था. उसी समय आंधी आने पर खलासी ने ट्रक को तिरपाल से ढकना चाहा. तेज हवा की झोंके से एम रवि छिटककर एशियन हाइवे पर गिर पड़े. सिर में गहरी चोट लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. बाद में वहां पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. खराब मौसम के चलते मंगलवार सुबह धूपगुड़ी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कार्यक्रम अलीपुरद्वार के डीआरएम ने रद्द कर दिया.
धूपगुड़ी ब्लॉक के भूटान सीमा से लगे चामुर्ची में ओलावृष्टि भी हुई. धूपगुड़ी इलाके में 200 से ज्यादा पेड़ उखड़ गये हैं, जबकि पूरे जलपाईगुड़ी जिले में यह संख्या लगभग 1500 है.
बीते 21 मार्च से जलपाईगुड़ी के मिलन संघ के मैदान में लगे पुस्तक मेले में बारिश से भींगने से कई स्टॉलों में पुस्तकें नष्ट हो गयीं. पुस्तक विक्रेताओं का कहना है कि लगभग 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि पुस्तक मेला कमेटी के सचिव शुभेंदु बोस ने लगभग 15 लाख के नुकसान की बात कही है.
आंधी-पानी से मालबाजार इलाके में भी नुकसान हुआ है. माल शहर में काफी संख्या में सुपारी के पेड़ क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि सड़क पर पेड़ों के गिरने से आवागमन बाधित हुआ है. कहीं-कहीं बिजली के खंभे गिरने से मंगलवार की शाम तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही. मालबाजार नगरपालिका की ओर से पेड़ छंटाई विभाग और विद्युत विभाग के कर्मचारी युद्ध स्तर पर हालात सामान्य बनाने में जुटे हैं. मयनागुड़ी में कई घरों की छाजन उड़ गयी है. देवीनगर के दक्षिण मोआमारी में सड़क पर पेड़ क्षतिग्रस्त होकर गिरे हैं. मयनागुड़ी भूमि व भूमि राजस्व विभाग के ऑफिस पर एक पुराना आम का पेड़ चहारदीवारी पर गिरने से यातायात प्रभावित हुआ. इनके अलावा मयनागुड़ी में सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंचने की खबर है. हालांकि इस बारे में प्रशासन की ओर से पुष्टि नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement