सिलीगुड़ी: हर्बल कंपनी हिमालया ने आज अपने हर्बल उत्पादों से स्किन फेशियल की पद्धति को दर्शाया. शहर के हिलकार्ट रोड स्थित हिमालया स्टोर में सौंदर्य विशेषज्ञ सुश्री सनसद बानो ने स्किन फेशियल की तकनीक को दर्शाया.
उन्होंने क्लींजिंग, टोनिंग, मास्क एप्लिकेशन व मायश्चराइजिंग के साथ अनूठे सिगAेचर फेशियल की पेशकश की. उन्होंने कहा कि त्वचा को साफ -सुथरा, स्वच्छ व चमकदार रखने के लिए दिन में दो बार ‘क्लींज-टोन-म्वायश्चराइज’ का इस्तेमाल जरूरी है. हिमालया के सिनीयर रिटेल एग्जिक्यूटिव गौरव मैत्र ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ त्वचा निरंतर विकृत तथा स्वत: ही पुननिर्मित होती रहती है. इस प्रक्रिया के लिए ‘डीप क्लींजिंग रेजिमेन’ काफी महत्वपूर्ण है. डीप क्लींजिंग से रोमछिद्र खुलते हैं, अशुद्ध तत्वों का निकास होता है तथा त्वचा की टोनिंग व नमी सुनिश्चित होती है. हर्बल फेशियल से त्वचा में कसावट आती है.
जिससे त्वचा तरोजाता व दिलकश हो जाती है. हिमालया की डीप क्लींजिंग श्रृंखला में क्लैरिफाइंग मड पैक, फेयरनेस फेस पैक, प्यूरिफाइंग नीम स्क्रब, आमंड एवं क्यूकंबर पील-ऑफ मास्क के साथ एप्रिकोट एवं वालनट स्क्रब्स शामिल है. उल्लेखनीय है कि हिमालया अत्याधुनिक वैज्ञानिक तरीके से आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का संचालन करता है.