सिलीगुड़ी : जानलेवा हमला करने के आरोप में न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने पंकज गुप्ता नामक एक ब्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. फूलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत के तृणमूल नेता राजीव मुंशी को पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के बाद वह फरार था. गुप्तचरों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.
बुधवार आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 20 जनवरी की सुबह राजीव मुंशी कनाल रोड पर मॉर्निगं वॉक पर थे. उसी समय पंकज ने उसे पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. राजीव मुंशी ने फौरन घटना की जानकारी स्थानीय विधायक सह राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव को दी.
उनके निर्देश पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना में शिकायत भी दर्ज करायी. सूत्रों की माने को पंकज गुप्ता फूलबाड़ी तृणमूल अंचल अध्यक्ष मोहम्मद आहिद उर्फ चुटकी का खासमखास है. किस वजह से पंकज ने राजीव मुंशी को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.