सिलीगुड़ी : शहर के लेकटाउन स्थित ब्वॉयज क्लब के मैदान में क्रिकेट या अन्य कोई भी खेल खेलने से पहले बच्चों को क्लब में देना होगा डोनेशन, अन्यथा मैदान में घुसने तक नहीं दिया जायेगा. बगैर डोनेशन दिये खेलते हैं तो मार खाने के लिए तैयार रहना होगा. ऐसी ही एक सनसनीखेज वारदात बुधवार शाम को ब्वॉयज क्लब के मैदान में घटित हुई. आरोप है कि क्रिकेट खेल रहे इलाके के ही कुछ बच्चों के साथ क्लब के जूनियर सदस्यों ने दादागीरी दिखाते हुए मारपीट की.
इसका विरोध जताने पर राज पांडेय को बुरी तरह पीटने का आरोप है. उसे खून से लथपथ अवस्था और बेहोशी की हालत में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. क्रिकेट खेल रहे राज के अन्य साथियों ने घटना की जानकारी राज के अभिभावकों व अपने अभिभावकों को दी. राज के साथी आनंद कुमार, तुषार सोनी, करण डालमिया, सोनी शर्मा ने बताया कि काली पूजा के समय से ही क्लब के कुछ जूनियर सदस्य मैदान में क्रिकेट खेलने के नाम पर 10 हजार रुपये डोनेशन की मांग रहे हैं.
इसे लेकर कई बार पहले भी विवाद हो चुका है. वार्ड पार्षद के साथ बातचीत के दौरान क्लब के सदस्यों ने माफी मांगकर भविष्य ऐसा न करने का आश्वासन भी दिया था. लेकिन आज शाम को जब हमलोग खेल रहे थे. सोनाई दा नामक क्लब के एक सदस्य ने अपने दर्जनों साथियों के साथ मैदान में आकर पहले स्टांप को उखाड़ फेंका. इसका विरोध करने पर उनलोगों ने राज को बुरी तरह पीटा. बेल्ट व लात-घूंसों से मार-मारकर लहूलुहान कर दिया. इतना ही नहीं, सोनाई अपने साथियों के साथ मिलकर राज को मैदान से घसीटते हुए सड़क पर ले आया और एक कम्प्यूटर शॉप के सामने ले जाकर भी बेरहमी से पीटा. बताया जा रहा है कि राज इसी कम्प्यूटर शॉप में काम करता है. राज बाबूपाड़ा निवासी दिनेश पांडेय का लड़का है. इस घटना के विरोध में दिनेश व राज के साथियों के अभिभावकों ने मिलकर सोनाई व उसके साथियों के विरुद्ध रात में ही लिखित शिकायत भी दायर करायी है.