दार्जिलिंग : गोर्खालैंड आंदोलन के दौरान शहीद हुये आंदोलनकारियों के त्याग और बलिदान को याद करने के लिये गोजमुमो की ओर से 8 फरवरी को बलिदान दिवस मनाया जायेगा. इसकी जानकारी गोजमुमो दार्जिलिंग महकमा समिति अध्यक्ष आलोक कांत मणि थुलुंग ने दी. स्थानीय पार्टी कार्यालय में पत्रकारों के साथ हुये बातचीत में अध्यक्ष थुलुंग ने […]
दार्जिलिंग : गोर्खालैंड आंदोलन के दौरान शहीद हुये आंदोलनकारियों के त्याग और बलिदान को याद करने के लिये गोजमुमो की ओर से 8 फरवरी को बलिदान दिवस मनाया जायेगा. इसकी जानकारी गोजमुमो दार्जिलिंग महकमा समिति अध्यक्ष आलोक कांत मणि थुलुंग ने दी.
स्थानीय पार्टी कार्यालय में पत्रकारों के साथ हुये बातचीत में अध्यक्ष थुलुंग ने कहा कि पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष विनय तामांग ने गोर्खालैंड आंदोलन के दौरान शहीद हुये आंदोलनकारियों को याद करने के लिये आगामी 8 फरवरी को बलिदान मनाने का निर्देश दिया है.
पार्टी अध्यक्ष एवं केन्द्रीय कमिटी द्वारा जारी किये गये निर्देश को देखते हुये 8 फरवरी को दार्जिलिंग महकमा समिति ने स्थानीय गोर्खा दुख निवारक सम्मेलन भवन में बलिदान दिवस मनाने का कार्यक्रम बनाया है.
बातचीत के क्रम में अध्यक्ष थुलुंग ने कहा कि आयोजित बलिदान दिवस कार्यक्रम में दार्जिलिंग महकमा समिति की ओर से क्षेत्र के 10 शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जायेगा. इसी तरह से कालिम्पोंग आदि क्षेत्रों में आगामी आठ फरवरी को बलिदान दिवस मनाया जायेगा.
बलिदान दिवस समारोह में पिछले 2007 से हुये आंदोलन के दौरान हुये शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जायेगा. श्री थुलुंग ने कहा कि शहीद के परिवारों को सम्मान पत्र के साथ आर्थिक सहयोग भी दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि आयोजित बलिदान दिवस में पार्टी अध्यक्ष विनय तामांग को भी आमंत्रित किया गया है. लेकिन अध्यक्ष तामांग के कोलकता और दिल्ली में कुछ कार्य हैं, उन कार्यों को पूरा करके लौटकर आयोजित बलिदान दिवस समारोह में अंश ग्रहण करने कोशिश करेंगे.