मालदा : सीबीआई अभियान के खिलाफ मुख्यमंत्री के धरना प्रदर्शन में मालदा जिला तृणमूल भी शामिल हो गयी. सोमवार शाम के लगभग 4 बजे तृणमूल सांसद मौसम नूर सहित पार्टी के जिला नेताओं की उपस्थिति में मालदा के फोआरा मोड़ पर भाजपा प्रमुख तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फुंका गया.
अस अभियान में सांसद मौसम नूर भी शामिल हुईं. सांसद नूर ने कहा कि मोदी सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को लांघने की कोशिश कर रही है. चुनाव करीब आते ही सीबीआइ के जरिए केंद्र सरकार डराने की कोशिश में जुट जाती है.
किसी भी हाल में भाजपा के कुशासन को इस राज्य में कायम होने दिया जायेगा. इसके खिलाफ रविवार रात से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं. पूरे राज्य में विरोध किया जा रहा है. मालदा में भी मोदी की इस चाल के खिलाफ विरोध रैली निकाली गयी.