नाम्ची : एसकेएम की परिवर्तन संकल्प यात्रा शनिवार को दक्षिण सिक्किम जिले के तिमी-नामफिंग समष्टी के आदर्श गांव पहुंची. वहां एसकेएम अध्यक्ष पीएस गोले का स्थानीय जनता ने भव्य स्वागत किया. अपनी बात रखते हुए श्री गोले ने कहा : हम लोग चुनाव के लिए वोट मांगने नहीं आये हैं.
बीते 25 साल में एसडीएफ सरकार जनता को बुनियादी सुविधाएं तक मुहैया नहीं करा सकी है, उसका हिसाब हम मांग रहे हैं. मुख्यमंत्री पवन चामलिंग को जनता की याद केवल चुनाव के समय ही आती है. लेकिन चुनाव के बाद वे अपने सारे वायदे भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि बीते 25 सालों में सिक्किम कितना पिछड़ गया है, इसका अंदाजा खुद पवन चामलिंग को नहीं होगा. आज सिक्किम सरकार पर 60 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है. इसका मतलब है कि प्रत्येक सिक्किमी नागरिक पर 7 लाख रुपये का कर्ज है. इतने भारी कर्ज के साथ इस राज्य के बच्चे जन्म लेते हैं.
पीएस गोले ने अपनी बात जारी रखते हुए राज्य सरकार की एक परिवार, एक नौकरी नीति को भ्रामक बताते हुए कहा कि सरकार केवल अस्थायी नौकरी दे रही है जिसके स्थायित्व की कोई गारंटी नहीं है.
अगर पांच साल में ऐसी नौकरी को स्थायी करने का प्रावधान है तो इसका उल्लेख उन्होंने नियुक्तिपत्र में क्यों नहीं किया है. सीएम कह रहे हैं कि 2019 का चुनाव सिक्किम को बनाने या बिगाड़ने के मुद्दे को लेकर है.
लेकिन वह जानना चाहते हैं कि बीते 25 साल में राज्य की हालत को किसने बिगाड़ा? जैविक खेती की नीति की आलोचना करते हुए कहा कि इससे आम किसानों का कोई भला नहीं हुआ है. जो भला हुआ है वह मुट्ठी भर नौकरशाहों का हुआ है. उनकी सरकार बनने पर सभी प्रदेशवासियों के लिए नौकरी सुनिश्चित की जायेगी. समान काम के लिये समान वेतन को लेकर कानून बनाया जायेगा. उन्होंने सवाल किया कि आज तक राज्य सरकार टीजीटी और पीजीटी के शिक्षक शिक्षिकाओं के साक्षात्कार के परिणाम प्रकाशित नहीं कर सकी है. अगर सरकार में दम है तो वह साक्षात्कार में बैठने वाले सभी को नियुक्ति दे.
परिवर्तन यात्रा में आदर्श गांव के अलावा रेसेप, नामफिंग, छालामथांग, टोकल बर्मेक, पाबुंग, तोदे की जनता को भी संबोधित किया. यात्रा में अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष बेदु सिंह पंत, अवकाशप्राप्त कर्मचारी मोरचा के उपाध्यक्ष कादो छिरिंग भूटिया, दक्षिण जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी के अलावा स्थानीय कार्यकर्ता और आम जनता की उपस्थिति रही.