21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने सिलीगुड़ी मेयर पर फिर कसा तंज, नगर निगम पर बस कमाई करने का आरोप

सिलीगुड़ी : राज्य सरकार तथा एसजेडीए के सहयोग से सिलीगुड़ी नगर निगम तथा उसके आसपास के इलाकों में सौदर्यीकरण के साथ सड़कों का निर्माण तथा रखरखाव का काम किया जा रहा है. जबकि सिलीगुड़ी नगर निगम ऐसे स्थानों पर विज्ञापन से मोटी कमाई कर रही है. गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन पर्यटन मंत्री गौतम देव […]

सिलीगुड़ी : राज्य सरकार तथा एसजेडीए के सहयोग से सिलीगुड़ी नगर निगम तथा उसके आसपास के इलाकों में सौदर्यीकरण के साथ सड़कों का निर्माण तथा रखरखाव का काम किया जा रहा है. जबकि सिलीगुड़ी नगर निगम ऐसे स्थानों पर विज्ञापन से मोटी कमाई कर रही है. गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन पर्यटन मंत्री गौतम देव ने मेयर अशोक भट्टाचार्य की भूमिका को लेकर जमकर तंज कसा.
मंत्री ने कहा कि एसजेडीए चेयरमैन रहने के दौरान 20 लाख रुपये की लागत से गुलमा से लेकर गुरुंगबस्ती तक सड़क का निर्माण करवाया था. इसके अलावे भी राज्य सरकार के सहयोग से लगभग साढ़े 10 किलो मीटर बाईपास सड़क का निर्माण हुआ है. इन सड़कों का रखरखाव किसी एक विभाग के लिए संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि इसको लेकर पिछले वर्ष नवंबर महीने में एसजेडीए ने पीडब्ल्यूडी को एक पत्र भी लिखा था. उसके बाद पीडब्ल्यूडी ने रखरखाव की जिम्मेदारी ली है. मंत्री ने बताया कि वर्द्धमान रोड में 43 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण करया जा रहा है. इसी के साथ 5 करोड़ रुपये की लागत से पीडब्ल्यूडी हिलकार्ट रोड की मरमत्त कर रही है. एसएफ रोड की देखभाल की जिम्मेदारी भी पीडब्ल्यूडी की है.
इसके अलावे राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के सहयोग से एलईडी लाइट भी लगवाये गए हैं. जिससे नगर निगम के बिजली बिल में काफी हद तक कमी आयी है. मंत्री ने बताया कि सिलीगुड़ी शहर के अधिकतर सड़कों का निर्माण तथा उसके रखरखाव का कार्य राज्य सरकार करती है. वहीं नगर निगम यहां ट्रैक्स तथा विज्ञापन के नाम पर मोटी कमाई करने में लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें