सिलीगुड़ी: गृह मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सिलीगुड़ी की अर्धवार्षिक बैठक का आयोजन विद्युतनगर स्थित एनएचपीसी कार्यालय में हुआ. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि निर्मल कुमार दूबे, उप-निदेशक राज भाषा विभाग, कोलकाता उपस्थित थे.
इस अवसर पर हिन्दी भाषा एवं संस्कृति के प्रति समर्पित पांच विशिष्ट लोगों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. साथ ही स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया.
सम्मान पाने वालों में हिन्दी नाटक में विशेष योगदान के लिए करण सिंह जैन, नेपाली साहित्य के लिए मोहन ठाकुरी, हिन्दी पत्रकारिता के लिए इरफान ए. आजम, रेडियो जाैकी के लिए सीमा बरूआ एवं हिन्दी कविता के लिए रंजना श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में एनएचपीसी के कार्यपालक अधिकारी सुप्रिया रंजन राय, वरिष्ठ प्रबंधक प्रिय रंजन, नराकाश के अध्यक्ष सतीश पटवर्धन, सदस्य सचिव राजेश चतुव्रेदी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस बैठक में हिन्दी भाषा के ज्यादा से ज्यादा उपयोग पर बल दिया गया, ताकि हिन्दी के माध्यम से पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोया जा सके.