कालियाचक थानांतर्गत सुजापुर-जोगीमोड़ की घटना
पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मालदा : जुआ खेलने का प्रतिवाद करने पर आरोपी पति ने पहले अपनी दिव्यांग पत्नी पर धारदार हथियार से वार किया और फिर उसे जलाकर मार डाला. यह आरोप पति समेत ससुराल के तीन लोगों पर लगा है. यह घटना शुक्रवार देर रात कालियाचक थानांतर्गत सुजापुर-जोगीमोड़ इलाके में घटी है. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भिजवाया है. इस घटना के बाद से आरोपी पति अंजन कुमार गुप्ता और अन्य आरोपी फरार हैं.
पुलिस सूत्र के अनुसार मृत महिला का नाम कविता मंडल गुप्ता (35) है. उल्लेखनीय है कि कविता मंडल गुप्ता आंगनबाड़ी कर्मी थी. पति पहले खादी ग्रामोद्योग में काम करते थे. लेकिन बाद में किसी कारणवश उनकी नौकरी छूट गयी. दंपति की एक आठ साल की बेटी भी है. पारिवारिक सूत्र के अनुसार, कविता गुप्ता का मायका कालियाचक थाना क्षेत्र के तांतीपाड़ा में है. 10 साल पहले इन दोनों की शादी हुई थी. बेरोजगार होने के बाद से अंजन गुप्ता जुआ खेलने लगा था. इसको लेकर पति-पत्नी में हमेशा विवाद लगा रहता था. आरोप है कि जुआ खेलने का प्रतिवाद करने पर पति और ससुरालवालों ने कविता गुप्ता की नृशंस हत्या कर दी. आरोप यह भी है कि अंजन गुप्ता का अपनी विधवा भाभी बेबी गुप्ता से अवैध रिश्ता था. हत्या के आरोप में विधवा भाभी भी नामजद है.