Advertisement
तृणमूल के दो गुटों में संघर्ष, गोली लगने से ग्राम पंचायत प्रधान का भाई घायल
चोपड़ा : उत्तर दिनाजपुर जिला के चोपड़ा थाना क्षेत्र स्थित हासकारी गांव में गुरुवार को तृणमूल के दो गुटों के बीच भीषण संघर्ष हुआ. दोनों ओर से जमकर गोली और बम चले. गोली लगने से पंचायत प्रधान हमीदुल रहमान के गंभीर रूप से घायल बड़े भाई मजीरूद्दीन अहमद को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया […]
चोपड़ा : उत्तर दिनाजपुर जिला के चोपड़ा थाना क्षेत्र स्थित हासकारी गांव में गुरुवार को तृणमूल के दो गुटों के बीच भीषण संघर्ष हुआ. दोनों ओर से जमकर गोली और बम चले. गोली लगने से पंचायत प्रधान हमीदुल रहमान के गंभीर रूप से घायल बड़े भाई मजीरूद्दीन अहमद को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हमला का आरोप तृणमूल के पूर्व पंचायत प्रधान जहांगीर आलम और उनके छोटे भाई नईमुर आलम व उनके साथियों पर लगा है. घायल मजीरुद्दीन के परिवार ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को भोर में प्रधान हमीदुल रहमान और उनके बड़े भाई के घर पर बदमाशों ने गोली-बम चलाना शुरू किया. इस हमले में मजीरूद्दीन के बांये हाथ में गोली लग गयी.
घायल व्यक्ति की पत्नी मजीना खातून और बेटे मंसूर आलम ने आरोप लगाया कि हमले में पूर्व प्रधान जहांगीर आलम और उसके दलबल का हाथ है. घायल मजीरूद्दीन के परिवार ने कहा कि प्रधान नहीं बन पाने की ईर्ष्यावश पूर्व प्रधान जहांगीर और उसके भाई नईमूर आलम ने हमला कराया. चोपड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement