21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटक हमारे लिए भगवान : चेयरमैन

दार्जिलिंग : पहाड़ में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये गोजमुमो व जीटीए प्रशासन ने कमर कस ली है. 2017 में हुये आंदोलन के बाद दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र से पर्यटकों का मोहभंग हो गया था. इसको बरकरार रखने व रूझान को वापस लाने के लिये दार्जिलिंग पहुंचे पर्यटकों का जीटीए चेयरमैन विनय तमांग ने खादा […]

दार्जिलिंग : पहाड़ में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये गोजमुमो व जीटीए प्रशासन ने कमर कस ली है. 2017 में हुये आंदोलन के बाद दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र से पर्यटकों का मोहभंग हो गया था. इसको बरकरार रखने व रूझान को वापस लाने के लिये दार्जिलिंग पहुंचे पर्यटकों का जीटीए चेयरमैन विनय तमांग ने खादा ओढ़ाकर स्वागत किया.
इस दौरान उन्होंने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जीटीए और अन्य संघ-संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पर्यटकों को खादा-माला और टीका लगाकर स्वागत किया. इस कार्यक्रम में जीटीए चेयरमैन विनय तमांग, दार्जिलिंग विधायक अमर सिंह राई, हिमालयन होम स्ट्रे ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गुरुंग, महासचिव प्रशांत राज प्रधान, दार्जिलिंग रेलवे अधिकारी सुमन प्रधान सहित अन्य विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
इस संदर्भ में पत्रकारों से रूबरू होते हुये जीटीए चेयरमैन विनय तमांग ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पहाड़ में देश-विदेश से ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आयें. दार्जिलिंग एक पर्यटन स्थल है. यहां पर देश-विदेश से लोग घुमने के लिए आते हैं. पर्यटकों के ठहरने के लिए यहां बेहतर होटल की व्यवस्था भी है. पिछले कुछ सालों से यहां होम स्टे का व्यवसाय भी अच्छा-खासा चल रहा है. उन्होंने कहा कि पर्यटक हमारे भगवान हैं. पर्यटन के मौसम में पर्यटकों से ज्यादा भाड़ा लेने की शिकायत आते रहे हैं.
फिलहाल होम स्टे से इस तरह की शिकायतें आ रही हैं. बातचीत के दौरान श्री तमांग ने आगे कहा कि पहाड़ में पर्यटक ज्यादा से ज्यादा रह सकें, इसलिए हमलोग नयी-नयी पर्यटन स्थलों की तलाश की है. जीटीए द्वारा निर्माण किये गये जामुने पयर्टन स्थल का काम इस साल के अंत तक पूरा होगा. इसी तरह से मेगाटार, टाइगर हिल में बने रहे प्याबुनियन का काम भी तीब्र गति से हो रहा है.
इसके साथ ही दार्जिलिंग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चौरास्ता के सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू हो चुका है. इधर, दार्जिलिंग पुलिस ने भी विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर चौरास्ता से साइकिल रैली निकाली. इस रैली को डीएसपी सिद्धार्थ दोर्जी ने हरी झंडी दिखायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें