Advertisement
सिलीगुड़ी : सोना तस्करी के आरोपी की अदालत में पेशी
सिलीगुड़ी : सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार सोनम भूटिया को सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शनिवार खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने आरोपी को सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश किया. चीन के साथ एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का बड़ा व्यवसायी माना जाने वाला सोनम भूटिया का सोना तस्करी […]
सिलीगुड़ी : सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार सोनम भूटिया को सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शनिवार खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने आरोपी को सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश किया. चीन के साथ एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का बड़ा व्यवसायी माना जाने वाला सोनम भूटिया का सोना तस्करी गिरोह से तार जुड़ने से कई प्रकार के सवाल खड़े होने लगे हैं. डीआरआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की शाम डीआरआई की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसके गाड़ी की तलाशी में एक किलो ग्राम वजन वाले कुल 27 सोने के बार बरामद हुए. 27 किलो सोने के साथ 10 लाख नगद रूपया भी बरामद हुआ. डीआरआई सूत्रों के मुताबिक सोने का कुछ भाग सिलीगुड़ी व बाकी कोलकाता पहुंचाये जाने की योजना थी. सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार सोनम भूटिया पड़ोसी राज्य सिक्किम के पूर्व जिले का निवासी है.
पड़ोसी देश चीन के साथ इसका एक्सपोर्ट का बहुत बड़ा कारोबार है. डीआरआई के वकील त्रिदीप साहा ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. डीआरआई मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement