सिलीगुड़ी : नवम श्रेणी के एक छात्र पर धारदार हथियार से जानलेवा हमले की घटना से इलाके में सनसनी मच गयी . बुधवार दोपहर यह घटना सिलीगुड़ी से सटे भक्तिनगर थाना अंतर्गत छोटा फाफरी इलाके में घटी है. बुरी तरह से घायल छात्र को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है. छात्र के शरीर पर धारदार हथियार से किये गये तीन गंभीर जख्म पाये गये हैं. आसीघर चौकी की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घायल छात्र का नाम सूरज वर्मन है. वह एक्टियासाल तिलेश्वरी हाई स्कूल के नवम श्रेणी का छात्र है. वह एक्टियासाल इलाके का ही निवासी है. उसके पिता विनोद वर्मन की एक मोबाइल दुकान है. मिली जानकारी के अनुसार छोटा फाफरी इलाके से होकर गुजर रहे कुछ स्थानीय लोगों ने सूरज को लहूलुहान अवस्था में सड़क पर पड़ा देखकर पुलिस को जानकारी दी. साथ ही सूरज को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया. सूरज के पास से लोगों को एक मोबाइल मिला जिससे उनके परिवार को जानकारी दी.
उसके पिता भी फौरन अस्पताल पहुंचे. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को दो साइकिल बरामद हुआ है. पुलिस ने सूरज का मोबाइल भी जब्त कर लिया है. खून से लथपथ सड़क पर पड़े सूरज को जब लोगों ने उठाया तो वह पूरी तरह से बेहोश नहीं हुआ था. उसने बताया कि वह अपने किसी वंशी नामक दोस्त के साथ था. उससे आगे उसने कुछ नहीं बताया है.
प्राथमिक जांच के आधार पर आसीघर चौकी की पुलिस ने बताया कि सूरज अपने जिन दोस्तों के साथ छोटा फाफरी इलाके में गया था, उन्हीं लोगों ने उस पर हमला किया होगा. या फिर हमलावर की धमकी व सूरज की स्थिति से डर कर उसके दोस्त घटना स्थल से भाग गये होंगे. वंशी का नाम सुनते ही पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है. इधर सूरज के पिता विनोद वर्मन ने भी किसी पर तत्काल संदेह व्यक्त नहीं किया है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से हमला हुआ है, उसे देखकर यही लगता है कि सूरज को जान से मारने की कोशिश की गयी है.
लेकिन किसने और क्यों किया उनकी समझ में नहीं आ रहा है. सूरज काफी सुलझा हुआ लड़का है. दोस्ती-यारी में ज्यादा वक्त भी नहीं देता है. समय मिलने पर वह दुकान पर मोबाइल रीपेयरिंग का काम भी सीखता है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर गौरव लाल ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. छात्र का इलाज चल रहा हैं उसके बयान पर काफी कुछ निर्भर है.