Advertisement
मालदा जिले में बेअसर रहा बंद
कांग्रेस व वामपंथियों की पिकेटिंग के बावजूद नहीं मिली तवज्जो मालदा : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि और महंगाई को लेकर कांग्रेस और वामफ्रंट की तरफ से बुलाये गये बंद का मालदा जिले में कोई खास असर नहीं दिखा. यहां तक कि मालदा शहर में बंद के दिन सामान्य जन-जीवन कायम रहा. […]
कांग्रेस व वामपंथियों की पिकेटिंग के बावजूद नहीं मिली तवज्जो
मालदा : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि और महंगाई को लेकर कांग्रेस और वामफ्रंट की तरफ से बुलाये गये बंद का मालदा जिले में कोई खास असर नहीं दिखा. यहां तक कि मालदा शहर में बंद के दिन सामान्य जन-जीवन कायम रहा. सरकारी और गैरसरकारी दफ्तरों के अलावा स्कूल-कॉलेज और अदालतें खुले रहे. सरकारी और गैरसरकारी बसें चलीं.
वहीं सोमवार की सुबह से बंद के समर्थन में मालदा शहर के फव्वारा मोड़, रथबाड़ी और जिला प्रशासनिक भवन के सामने दोनों कांग्रेसी दिग्गज नेता व सांसद और विधायकों के नेतृत्व में दलीय कार्यकर्ता झंडे लेकर सड़क पर उतरे. इनके अलावा वामफ्रंट समर्थक भी बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे. हालांकि इसका कोई असर नहीं दिखा.
रथबाड़ी इलाके में पिकेटिंग करने वालों के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर अवरोध को हटा दिया. उस दौरान माकपाई नेता और विधायक खगेन मुर्मू को उंगली दिखाकर पुलिस को चेतावनी देते हुए देखा गया.
जिला कांग्रेस के नेतृत्व में सुबह 10 बजे फव्वारा मोड़ से बंद के समर्थन में रैली निकाली गई. रैली में दोनों सांसद अबू हासेम खान चौधरी उर्फ डालू और मौसम नूर समेत कांग्रेस के विधायक शामिल हुए.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मौसम नूर ने बताया कि सत्ताधारी तृणमूल ने पुलिस के बल पर बंद को विफल करने की कोशिश की है. हालांकि आम जनता पेट्रोल-डीजल की अस्वाभाविक मूल्य वृद्धि के खिलाफ स्वत:स्फूर्त ढंग से समर्थन में थी. वहीं माकपा के जिला सचिव अंबर मित्रा ने कहा कि मालदा के रथबाड़ी इलाके में उनके समर्थकों पर पुलिस ने हमला किया है.
उन्हें धक्का देकर मारपीट करने के बाद हटा दिया गया. उधर, तृणमूल के जिला कार्यकारी अध्यक्ष बाबला सरकार ने कहा कि बंगाल की जनता ने बंद और अवरोध की संस्कृति को अलविदा कह दिया है. जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य ने बताया कि सरकारी दफ्तरों में उपस्थिति सोमवार को सामान्य रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement