Advertisement
गंगतोक : नर्सिंग विद्यार्थियों को मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा
अस्पताल इलाके के योग्य बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी गंगतोक : सिक्किम के स्वास्थ्य सेवा परियोजना का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल परिसर में निर्मित राज्य का पहला सरकारी नर्सिंग कॉलेज व आयुष अस्पताल का उद्घाटन मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने सोमवार को किया. इस नर्सिंग कॉलेज के पहले सत्र में 40 विद्यार्थियों को नर्सिंग के अध्ययन करने की […]
अस्पताल इलाके के योग्य बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी
गंगतोक : सिक्किम के स्वास्थ्य सेवा परियोजना का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल परिसर में निर्मित राज्य का पहला सरकारी नर्सिंग कॉलेज व आयुष अस्पताल का उद्घाटन मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने सोमवार को किया.
इस नर्सिंग कॉलेज के पहले सत्र में 40 विद्यार्थियों को नर्सिंग के अध्ययन करने की मौका मिला है. चार साल के कोर्स के दौरान कुल 160 विद्यार्थियो को इसके लिए प्रशिक्षण लेने का मौका मिलेगा. राज्य सरकार की ओर से कॉलेज स्तर तक शिक्षा नि:शुल्क किया गया है. इसलिए यह कोर्स में भी विद्यार्थियों को नि:शुल्क ही कराया जायेगा.
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चामलिंग ने कहा कि सिक्किम में शिक्षा नि:शुल्क होने के कारण नर्सिंग पढ़ने वाले विद्यार्थयो को भी नि:शुल्क पढाया जायेगा. इस प्रकार आगामी साल से शुरु होने वाले एमबीबीएस की पढाई भी नि:शुल्क कराया जायेगा. राज्य में स्नातकोत्तर तक पढ़ाई नि:शुल्क होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में बुर्तुक निर्वाचन क्षेत्र के योग्य बेरोजगारों को सी और डी वर्ग में सीधा रोजगार दिया जायेगा. उन्होंने इस बार होने जा रहे होमगार्ड को स्थायी कराकर इस अस्पताल में सुरक्षाकर्मी के रूप में नियुक्ति देने की घोषणा की. वहीं नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) में कार्यरत नर्सों को स्थायी करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री चामलिंग ने संकल्प शक्ति विकास को अनिवार्य बताते हुए कहा कि जब एक हजार बेड युक्त सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने का निर्णय़ किया गया, तब सरकार के पास इलाके लिए एक हजार रूपये नहीं था.
परंतु संकल्प शक्ति के कारण ही आज यह अस्पताल तैयार हो गया है. उन्होंने यह अस्पताल इसी साल जनता की सेवा के लिए खोलने की जानकारी दी. कार्यक्रम में स्वस्थ्य मंत्री एके घतानी, मंत्री एसबी सुवेदी, मंत्री डीटी लेप्चा, मंत्री सोमनाथ पौडिया, मंत्री जीएम गुरुंग, विधायक गण व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement