मालदा डिवीजन, आर्सेनिक डिवीजन और मैकेनिकल डिवीजन में हो रहा प्रदर्शन
जिले में तीन सौ से अधिक कांट्रेक्टर काम करते हैं
मालदा : वित्त विभाग के एक नये सर्कुलर के विरोध में मालदा जिला पीएचई सिविल कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन आंदोलन पर उतर गया है. मंगलवार से मालदा जिला पीएचई विभाग के तीन डिवीजन ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन शुरू किया गया. जिन तीन डिवीजनों के सामने प्रदर्शन शुरू किया गया वे हैं मालदा डिवीजन, आर्सेनिक डिवीजन और मैकेनिकल डिवीजन. जिले में तीन सौ से अधिक कांट्रेक्टर काम करते हैं.
संगठन के नेताओं का कहना है कि अब खुदरा टेंडर प्रक्रिया खत्म की जायगी और उसकी जगह एकमुश्त टेंडर निकाले जायेंगे,. इससे बड़े ठेकेदारों को तो फायदा होगा लेकिन छोटे-छोटे ठेकेदार बर्बाद हो जायेंगे. एसोसिएशन के सदस्य उत्तम दत्त और रंजन चौधरी ने बताया कि अभी कोई पांच लाख तो कोई बीस लाख का काम कराता है. तीन सौ ठेकेदारों को पूरा साल काम मिलता है. लेकिन अगर बहुत बड़ी-बड़ी राशि के टेंडर निकलेंगे तो छोटे ठेकेदार काम नहीं ले पायेंगे. इससे उनके साथ काम करने वाले हजारों लोग भी बेकार हो जायेंगे.