Advertisement
मजाक-मजाक में भेजा मोमो गेम का एसएमएस, पाने वाले की उड़ी नींद, पहुंचा थाने
मालबाजार : जानलेवा मोमो गेम को लेकर कुछ किशोर अब मजाक करने लगे हैं. जिसके कारण आम लोगों को तो परेशान होना पड़ रहा है . साथ ही पुलिस को भी परेशानी हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार मालबाजार इलाके में एक किशोर ने मोमो गेम को लेकर मजाक में किसी को व्हाट्सएप में […]
मालबाजार : जानलेवा मोमो गेम को लेकर कुछ किशोर अब मजाक करने लगे हैं. जिसके कारण आम लोगों को तो परेशान होना पड़ रहा है . साथ ही पुलिस को भी परेशानी हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार मालबाजार इलाके में एक किशोर ने मोमो गेम को लेकर मजाक में किसी को व्हाट्सएप में मैसेज भेज दिया. उसके बाद ही खलबली मच गई. यह घटना माल ब्लाक के कुमलाई इलाके में घटी है.
मिली जानकारी के अनुसार दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक किशोर ने हमिदुल इस्लाम नामक एक व्यक्ति को मोमो गेम खेलने का मैसेज भेज दिया. जैसे ही उसे मैसेज मिला वह घबरा गया. उसने अपने लोगों को इसकी जानकारी दी. चुकी मोमो गेम का मामला काफी बढ़ चुका है,इसलिए उसकी नींद उड़ गयी.
उत्तर बंगाल में कई स्थान पर मोमो गेम के मामले सामने आए हैं. कर्सियांग में तो एक किशोर के आत्महत्या करने की खबर भी मोमो गेम के कारण ही मिल रही है.
इस बीच मैसेज मिलने के बाद हमिदुल इस्लाम ने अपने परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी. उसके बाद सभी लोग माल थाना गए. पुलिस ने भी गंभीरता को देखते हुए तत्परता दिखाई. थाना के ओसी अनिंन्य भट्टाचार्य स्वयं उस किशोर के घर पहुंच गए. किशोर के साथ ही उसके माता-पिता को समझाया गया. ओसी ने बताया है कि किशोर ने मजाक-मजाक में ऐसा एसएमएसकिया है.
फोन खंगालने के बाद ही किशोर के नंबर का पता चल गया. फिर किशोर के घर से संपर्क साधा गया. किशोर तथा उसके परिवार वाले को समझा बुझा दिया गया है. इसमें परेशानी जैसी कोई बात नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement