आज संभवत: अंतिम निरीक्षण, शुरू होगी अस्थायी परिसर के हस्तांतरण की प्रक्रिया
जलपाईगुड़ी. कलकत्ता हाईकोर्ट के सर्किट बेंच के चालू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. रविवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ज्योर्तिमय भट्टाचार्य अपने अंतिम निरीक्षण के लिए आ रहे हैं. उसके बाद अस्थायी परिसर का हाईकोर्ट राज्य सरकार से हस्तांतरण कर लेगा. उसके बाद चीफ जस्टिस की रिपोर्ट के बाद राज्यपाल और राष्ट्रपति की सम्मति के बाद सर्किट बेंच चालू करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
पश्चिम बंग राज्य बार काउंसिल के सदस्य गौतम दास ने शनिवार को बताया कि वे पूरी तरह आश्वस्त हैं कि सर्किट बेंच जल्द ही चालू हो जायेगा. उल्लेखनीय है कि पर्यटन मंत्री गौतम देव ने हाल ही में अपने निरीक्षण के दौरान बताया था कि अस्थायी परिसर का काम लगभग पूरा हो गया है.
इसलिये अब सर्किट बेंच के चालू होने में वक्त नहीं लगेगा. जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह 9 बजे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ज्योर्तिमय भट्टाचार्य अपने चार सदस्यीय टीम के साथ पधारेंगे. इस दौरान वे स्टेशन रोड में जिला परिषद के डाक बंगलो, जुबली पार्क में नवनिर्मित भवन, सर्किट हाउस, नये किराये पर लिये गये फ्लैटों का मुआयना करेंगे. उसके बाद वे शाम को ही बागडोगरा होते हुए कोलकाता के लिये विमान से रवाना हो जायेंगे.
प्रशासकीय सूत्रों के अनुसार, चीफ जस्टिस का यह अंतिम निरीक्षण है.
उसके बाद उनकी अनुशंसा रिपोर्ट जमा देने के बाद हाईकोर्ट राज्य सरकार से संपूर्ण परिसर का हस्तांतरण लेगा. उसके बाद राज्यपाल और राष्ट्रपति की सम्मति मिलने पर सर्किट बेंच चालू करने की बाकी प्रक्रिया पूरी की जायेगी.