Advertisement
दो ग्राम पंचायतों पर तृणमूल ने किया कब्जा
नागराकाटा : भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नागराकाटा ब्लॉक के दो ग्राम पंचायतों पर सत्ताधारी तृणमूल ने कब्जा जमा लिया है. हालांकि दोनों ग्राम पंचायतों पर तृणमूल पहले बहुमत के आंकड़ों से दूर था. सुरक्षा के लिये प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी थी. फिर भी इलाके में भारी हिंसा की खबर […]
नागराकाटा : भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नागराकाटा ब्लॉक के दो ग्राम पंचायतों पर सत्ताधारी तृणमूल ने कब्जा जमा लिया है. हालांकि दोनों ग्राम पंचायतों पर तृणमूल पहले बहुमत के आंकड़ों से दूर था. सुरक्षा के लिये प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी थी. फिर भी इलाके में भारी हिंसा की खबर है. सीपीएम के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया है, जिसमें 28 लोग घायल हुये हैं. महकमा शासक ने किसी भी अशांति की घटना से इंकार किया है.
जानकारी के अनुसार आगंराभाषा दो ग्राम पंचायत बोर्ड का गठन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढ़ंग से समाप्त होने पर भी आगंराभाषा एक नंबर ग्राम पंचायत में अशांति देखने को मिली. तृणमूल और सीपीआईएम समर्थकों के बीच हुये भिड़त में कई लोगों के घायल होने की खबर है. परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिये भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. सीआईएम ने आरोप लगाया है कि उनके निर्विचित पंचायत सदस्यों को बोर्ड गठन के समय प्रवेश नहीं करने दिया गया. हालांकि सत्ताधारी पार्टी तृणमूल का कहना है कि सभी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरिके से आयोजित की गयी. विरोधियों के सभी आरोप बेबुनियाद हैं.
आगंरभाषा एक नंबर ग्राम पंचायत के कुल सात सीटों में से सीपीआईम को चार और तृणमूल को 3 सीटें मिली थी. बोर्ड गठन प्रक्रिया में सीपीआई के किसी पंचायत सदस्य के उपस्थित नहीं रहने के कारण तृणमूल ने प्रधान और उपप्रधान का पद हासिल कर लिया है. प्रधान के पद पर लिपिका राय व उपप्रधान के पद पर कृष्ण बहादुर प्रधान निर्विचित हुए हैं. स्थानीय सीपीआईएम नेता भत्त बाहदुर छेत्री ने बताया कि तृणमूल ने बाहर के लोगों को यहां लाकर हमारे चार पंचायत सदस्यों को बोर्ड गठन के समय प्रवेश करने नहीं दिया. सिर्फ यही नहीं जानलेवा हमला भी किया गया. तृणमूल के हमले में 10 से 15 कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती हैं. सीपीआईम जिला कमेटी सदस्य रामलाल मुर्मू ने कहा कि बोर्ड दखल करने के लिए इस तरह का हथकंडा अपनाते हुए हमलोगों ने कभी नहीं देखा. इसके लिए हम कानूनी सहारा लेंगे.
नागराकाटा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस सभापति अमरनाथ झा ने बताया कि किसी को भी कोई प्रकार बाधा नहीं दिया गया. सीपीआईएम ने बोर्ड गठन प्रक्रिया का बहिष्कार किया है. किस कारण से उनलोगों ने ऐसा किया है कि हमलोग नहीं बोल सकते. तृणमूल के एक नेता लतीफुल इस्लाम ने बताया कि सीपीआईएम ने हमारे उपर हमला किया है. इस हमले में 28 कार्यकर्ता घायल हुए हैं. देर रात तक मिली जानकारी के अनुसार आगंराभाषा में काफी उत्तेजना फैलने की जानकारी मिली है. आगंराभाषा दो नंबर ग्राम पंचायत में तृणमूल ने बोर्ड गठन किया है. जबकि वहां पर किसी प्रकार का अप्रिय घटना नहीं घटी है.
12 सीटों में छह सीटों पर तृणमूल, भाजपा ने 5 और सीआईएम ने एक सीटों पर कब्जा किया था. सीपीआईएम के टिकट से निर्विचित एक मात्र सदस्य जयदेव दास ने तृणमूल को समर्थन करने की जानकारी मिली है. उनको उप प्रधान का पद मिला है. जबकि मम्पी राय को प्रधान के पद पर चयन किया गया है. आगंराभाषा दो नंबर ग्राम पंचायत के तृणमूल अंचल सभापति मंसूर अली गणेश छेत्री ने बताया कि जयदेव कुछ दिन पहले ही इलाके के उन्नयन और विकास के लिए हमारे दल में शामिल हुए हैं.
इसलिए बोर्ड गठन में उन्होंने तृणमूल को समर्थन दिया. सीपीआईएम नेता रामलाल मूर्मू का आरोप है कि जयदेव खरीद-फरोख्त के शिकार हुए हैं. भाजपा नेता श्यामल दास का आरोप है कि बोर्ड गठन में हमे अंदर प्रवेश करने नहीं दिया गया. सीपीआईएम और तृणमूल ने मिलकर एक होकर बोर्ड गठन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement