सिलीगुड़ी : पूर्व प्रधानमंत्री सह भाजपा के कद्दावर नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने कल यानी गुरुवार की शाम को जब अंतिम सांस ली तो पूरा देश गममीन हो उठा और यह खबर फैलते ही उनके शोक में देश भर में भाजपा कार्यालयों में पार्टी झंडा झुकाकर श्रद्धांजलि दी. इसी तरह से सिलीगुड़ी के 47 नंबर वार्ड के पाती कॉलोनी स्थित भाजपा वार्ड पार्टी कार्यालय के सामने भी झंडे को झुकाया गया था.
शुक्रवार सुबह भाजपा का झंडा कचरे के ढेर पर फेंका पाया गया. कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा सड़क किनारे कचरे के डब्बे में भाजपा के झंडे को फेंक दिया. बदमाशों ने खंबे को भी उखाड़ फेंका है. इसे लेकर सिलीगुड़ी में भाजपाई काफी गुस्साए हुए हैं. शुक्रवार सुबह यह घटना सामने आने के बाद भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने माटीगाड़ा थाना में विरोध प्रदर्शन किया.
साथ ही अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला भी दायर कराया गया है. भाजपा के एक नंबर मंडल अध्यक्ष पंकज साह व महासचिव अजीत मिश्रा के अगुवायी में भाजपा समर्थकों ने थाना के सामने प्रदर्शन किया. श्री साह का कहना है कि कल शाम से ही पार्टी झंडा अटलजी के शोक में झुकाया हुआ था. रात को हमेशा के तरह अच्छी तरह पार्टी कार्यालय में ताला लगाकर सभी घर लौटे.
लेकिन आज सुबह पार्टी झंडा कचरे के डब्बे में फेंका हुआ मिला. पार्टी कार्यालय के तालों को भी तोड़ने की दुस्साहसिक कोशिश की गयी. श्री साह ने पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत करके पुलिस को 24 घंटे के अंदर घटना से जुड़े बदमाशों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है. अन्यथा 24 घंटे के बाद थाना घेराव व धरना प्रदर्शन जैसे वृहत्तर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इस घटनाक्रम के लिए भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी, सचिव कन्हैया पाठक, प्रवक्ता अमित जैन, युवा नेता अविनाश सिंह व अन्य नेताओं ने भी काफी निंदा की है.