Advertisement
तृणमूल में शामिल हुए पूर्व खाद्य मंत्री परेश अधिकारी
कूचबिहार : पूर्व खाद्य मंत्री तथा फॉरवर्ड ब्लॉक नेता परेश अधिकारी ने आखिरकार तृणमूल का झंडा थाम लिया. शुक्रवार को उन्होंने कोलकाता के तपसिया स्थित तृणमूल कार्यालय में पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी के हाथों से पार्टी का झंडा थामा. कार्यक्रम में उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष, वन मंत्री विनय कृष्ण बर्मन व सिंचाई मंत्री […]
कूचबिहार : पूर्व खाद्य मंत्री तथा फॉरवर्ड ब्लॉक नेता परेश अधिकारी ने आखिरकार तृणमूल का झंडा थाम लिया. शुक्रवार को उन्होंने कोलकाता के तपसिया स्थित तृणमूल कार्यालय में पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी के हाथों से पार्टी का झंडा थामा. कार्यक्रम में उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष, वन मंत्री विनय कृष्ण बर्मन व सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी भी उपस्थित थे.
इस दौरान परेश अधिकारी ने आरोप लगाते हुये कहा कि चेंगड़ाबांधा विकास प्राधिकरण की राशि से मेखलीगंज में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है. इसके बाद उन्हें बोर्ड के चेयरमैन बनाने की घोषणा की गयी. इसके बाद परेश अधिकारी के तृणमूल में शामिल होने की खबरे चर्चे में थी. हालांकि उन्होंने बोर्ड में शामिल होने को पार्टी के फैसले पर छोड़ दिया.
लेकिन फॉरवर्ड ब्लॉक की बैठक में पार्टी के किसी भी सदस्य ने तृणमूल सरकार के किसी भी पद में शामिल होने पर आपत्ति जतायी. फॉरवर्ड ब्लॉक नेता अक्षय ठाकुर ने बताया कि उन्हें पार्टी का फैसला मंजूर नहीं था. इसलिए परेश अधिकारी को पार्टी से बहिष्कार किया गया. तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने पत्रकारों को बताया कि परेश अधिकारी उत्तर बंगाल के एक महत्वपूर्ण नेता हैं. उन्होंने ममता बनर्जी के विकास कार्यों को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा है.
वहीं परेश अधिकारी ने बताया कि असम में एनआरसी को लेकर भयावह परिस्थिति है. क्योंकि वे असम संलग्न कूचबिहार जिले में रहते है. इसलिए इस समस्या को अच्छी तरह से समझ रहे हैं. ममता बनर्जी के एनआरसी के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की उन्होंने घोषणा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement