दुर्गापुर : सिटी सेंटर स्थित एसबीएसटीसी बस पड़ाव के समीप दाहिनी ओर सड़क पर एसबीएसटीसी अधिकारियो, कर्मचारियों की मोटरसाइकिलें पार्किग किये जाने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. जहां मोटरसाइकिलों की पार्किग की जाती है, वहां निषेध जारी किया गया है. यह कैसा नियम है.
लोगों की असुविधा को देखते हुए मोटरसाइकिल खड़ी करने के लिये आम जनता को मना किया गया है और एसबीएसटीसी अधिकारियों, कर्मचारियों के लिये कोई नियम नहीं है. नियम जब बनाये गये हैं तो सबके लिये समान होने चाहिये.
दैनिक यात्रियों ने बताया कि दुर्गापुर सिटी सेंटर बस पड़ाव से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग विभिन्न जगहों से आते-जाते रहते हैं. सुबह-शाम के वक्त यात्रियों की संख्या बस पड़ाव में अधिक देखी जाती है. उस समय सड़क पर मोटरसाइकिलों की पार्किग की जाती है. जिससे लोगों को बस पकड़ने एवं सड़क पार करने में काफी असुविधा होती है. अनेक बार ऐसा भी देखा गया है कि मोटरसाइकिल खड़ी होने से लोगों से बसें छूट गई है.
कई बार ऐसा भी देखा गया है कि मोटर साइकिल के सड़क पर पार्किंग किये जाने से लोगों को सीधे रास्ते छोड़ दूसरे रास्ते होकर बस के लिए जाना पड़ता है.
बस यात्रियों को बस पकड़ने में किसी प्रकार से कोई असुविधा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन व दुर्गापुर नगर निगम को ध्यान देने की जरूरत है, ताकि नियम लोगों के लिए एक ही बना रहे एवं नियम पालन न करने वालों पर कार्रवाई हो.