18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों का अल्टीमेटम, वृहद आंदोलन की चेतावनी

सिलीगुड़ी : हाउजिंग फॉर ऑल योजना के घोटाल की निष्पक्ष जांच,नगर निगम इलाके में धड़ल्ले से चल रहे अवैध निर्माण को रोकने, एयर होस्टेस ट्रेनिंग सेंटर की आड़ में विद्यार्थियों से मोटी रकम लूट के साथ ही अन्य कई समस्याओं को लेकर सिलीगुड़ी टाउन कांग्रेस (2) की ओर से नगर निगम के मेयर आशोक भट्टाचार्य […]

सिलीगुड़ी : हाउजिंग फॉर ऑल योजना के घोटाल की निष्पक्ष जांच,नगर निगम इलाके में धड़ल्ले से चल रहे अवैध निर्माण को रोकने, एयर होस्टेस ट्रेनिंग सेंटर की आड़ में विद्यार्थियों से मोटी रकम लूट के साथ ही अन्य कई समस्याओं को लेकर सिलीगुड़ी टाउन कांग्रेस (2) की ओर से नगर निगम के मेयर आशोक भट्टाचार्य को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन देने से पहले पार्टी के नेता कर्मी रैली लेकर नगर निगम परिसर में दाखिल हुए तथा जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद मेयर को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन प्रदान के बाद मीडिया से मुखातिब होते जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव जीवन मजूमदार ने बताया कि सिलीगुड़ी शहर में एक नामी मोबाइल कंपनी का 4जी लाइन बैठाने का काम चल रहा है. जिसे लेकर पिछले दिनों कई घोटाले भीहुए हैं. इसके आलावे नगर निगम में हाउजिंग फॉर ऑल का मुद्दा भी काफी चर्चा का केन्द्र रहा है.
जहां नगर निगम की ओर से निष्पक्ष जांच के साथ ही एसएमसी के 1,2,3,45,46 तथा 47 नंबर वार्ड में ड्रेनेज सिस्टम की बदहाली की ओर मेयर का ध्यान आकर्षित किया गया. उन्होंने बताया कि नगर निगम इलाके में एयर होस्टेस ट्रेनिंग तथा नर्सिंग ट्रेनिंग के नाम पर कुछ लोग गोरख धंधा चला रहे हैं. इस ओर भी मेयर का कोई ध्यान नहीं है. इसके अलावे सिलीगुड़ी के सेठ श्रीलाल मार्केट में अवैध मार्केट कॉम्पलेक्स का निर्माण हुआ है. इसमें करोड़ो रूपये की लेनदेन का आरोप भी उन्होंने लगाया.
ऐसी ही अन्य 7 सूत्री मांगों के समर्थन में मेयर को ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने बताया कि इन सभी समस्याओं को लेकर संगठन की ओर से मेयर को 15 दिनों की मोहलत दी गयी है. अगर फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे. ज्ञापन प्रदान कार्यक्रम में 1 नंबर नगर कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव पाठक के साथ, राजेश यादव, तपन पाइन, शाहनवाज हुसैन व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें