Advertisement
चरस-गांजा जब्त, सात तस्कर गिरफ्तार
सिलीगुड़ी/ बागडोगरा : एसएसबी की टीमों ने दो अलग-अलग इलाकों में छापेमारी करके 3.2 किलो चरस और 322 किलो गांजा समेत कुल चार लोगों को पकड़ा है. वहीं सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के माटीगाड़ा थाने ने 10 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसएसबी सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के […]
सिलीगुड़ी/ बागडोगरा : एसएसबी की टीमों ने दो अलग-अलग इलाकों में छापेमारी करके 3.2 किलो चरस और 322 किलो गांजा समेत कुल चार लोगों को पकड़ा है. वहीं सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के माटीगाड़ा थाने ने 10 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसएसबी सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के सहयोग से छापेमारी कर 3.2 किलो चरस के साथ दो लोगों को पकड़ा है.
इनकी पहचान गणेश तमांग नेपाल निवासी और लूका शेर्पा दूधघाट, कालिम्पोंग निवासी के रूप में की गयी है. इन्हें खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र से गुरुवार शाम को पकड़ा गया है. इनके पास से चरस के अलावा चार डेबिट कार्ड, तीन मोबाइल फोन, 10 हजार 450 भारतीय रुपये, 415 नेपाली रुपये और 15 रुपये के समतुल्य भूटानी मुद्रा बरामद की गयी. चरस नेपाल से सिलीगुड़ी होकर कोलकाता ले जाने की योजना थी. एसएसबी ने गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
एसएसबी के अनुसार, एक अन्य छापेमारी में एसएसबी की 17वीं बटालियन, फालाकाटा की टीम ने अलीपुरद्वार जिले में हासीमारा के निकट एक बोलेरो पिकअप वैन से 322 किलो गांजा के साथ दो लोगों को पकड़ा है. पकड़े गये आरोपियों की पहचान असम निवासी नरेन दत्त और नमल सैकिया के रूप में की गयी है. गांजे की खेप मणिपुर के सेनापति जिले से संभवत: सिलीगुड़ी में किसी को सौंपी जानी थी.
हमारे बागडोगरा प्रतिनिधि के अनुसार, गांजा के कारोबार से जुड़े तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. माटीगाड़ा थाना पुलिस ने इनके पास से 10 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मोटाजोत निवासी राखी पासवान (24), अनिता पासवान (22) के अलावा सिताई, कूचबिहार निवासी श्यामल (40) शामिल हैं.
पुलिस सूत्र ने बताया कि गुरुवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर मोटाजोत के एक गांजा विक्रेता के घर पर छापेमारी की गयी. उसी समय श्यामल गांजा लेकर दोनों महिलाओं के घर में पहुंचा था. तीनों को पुलिस ने गांजा समेत गिरफ्तार किया. शुक्रवार को तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने तीनों को 14 रोज की न्यायिक हिरासत में भेजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement