18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी में खुलकर सामने आयी तृणमूल की गुटबाजी

जलपाईगुड़ी : जिले में भी तृणमूल कांग्रेस की गुटीय लड़ाई अब खुलकर सामने आ गयी है. बुधवार को इंटटक नेता विकास मालाकार के समर्थन में नगरपालिका भवन के सामने विरोध प्रदर्शन के बाद गुरुवार को चेयरमैन मोहन बोस के समर्थकों ने रैली निकालकर विकास मालाकार के गुट को चुनौती दे दी. इन घटनाक्रमों को लेकर […]

जलपाईगुड़ी : जिले में भी तृणमूल कांग्रेस की गुटीय लड़ाई अब खुलकर सामने आ गयी है. बुधवार को इंटटक नेता विकास मालाकार के समर्थन में नगरपालिका भवन के सामने विरोध प्रदर्शन के बाद गुरुवार को चेयरमैन मोहन बोस के समर्थकों ने रैली निकालकर विकास मालाकार के गुट को चुनौती दे दी. इन घटनाक्रमों को लेकर जिला नेतृत्व असमंजस में है.
वहीं, तृणमूल के जिलाध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि वे दोनों ही वरिष्ठ नेताओं को लेकर बैठकर कर विवाद को हल करने का प्रयास करेंगे. उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व जलपाईगुड़ी शहर के बऊबाजार में एक अर्द्धसमाप्त मार्केट कांप्लेक्स को लेकर दोनों गुटों के बीच शीत युद्ध छिड़ गया था.
इसको लेकर चेयरमैन मोहन बोस और इंटटक नेता विकास मालाकार ने एक दूसरे की कड़ी आलोचना की है. आज चेयरमैन के समर्थन में नगरपालिका के सभी पार्षदों और शहर के लोगों को लेकर धिक्कार रैली निकाली गयी. रैली ने नगरपालिका परिसर से निकलकर पूरे शहर की परिक्रमा की.
जानकारी अनुसार विवाद का सूत्रपात बीते सोमवार को हुआ. पांडापाड़ा इलाके के मार्केट कांप्लेक्स का काम बंद रखने के विषय में विकास मालाकार ने नगरपालिका चेयरमैन की भूमिका पर सवाल किया. उसके बाद चेयरमैन ने विकास माललाकार को रंगदार होने का आरोप लगाया. उसके बाद ही मंगलवार को इसके प्रतिवाद में शहर के व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर धिक्कार रैली में भाग लिया.
इन दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच इस विवाद को लेकर शहर का राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है. इस प्रसंग में तृणमूल के जिलाध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि वह इस बारे में तत्काल कोई मंतव्य नहीं करेंगे. दोनों नेताओं के साथ वह बैठक कर विवाद का हल निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें