Advertisement
कोलकाता गये थे, अब-तक नहीं लौटे निर्मल सरकार
सिलीगुड़ी : गत 21 जुलाई को कोलकाता के शहीद दिवस कार्यक्रम में गये न्यू जलपाईगुड़ी के आइओसी इलाके के निवासी निर्मल सरकार लापता हैं. अभी तक उनकी कोई खबर नहीं मिली है. 22 जुलाई को परिवार के सदस्यों ने एनजेपी थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करायी थी. लेकिन उनका कोई सुराग नहीं […]
सिलीगुड़ी : गत 21 जुलाई को कोलकाता के शहीद दिवस कार्यक्रम में गये न्यू जलपाईगुड़ी के आइओसी इलाके के निवासी निर्मल सरकार लापता हैं. अभी तक उनकी कोई खबर नहीं मिली है. 22 जुलाई को परिवार के सदस्यों ने एनजेपी थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करायी थी. लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परिवार की आर्थिक स्थिति भी इतनी अच्छी नहीं है कि वे अपने घर के मुखिया को ढूंढ़ पायें. परिवारवालों ने राज्य सरकार से निर्मल सरकार को खुजवाने की अपील की है.
मंगलवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से निर्मल के साढ़ू सुनील साहा ने बताया कि निर्मन गत 20 जुलाई को शहीद दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने घर से निकले थे. इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल रहा. उन्होंने बताया कि निर्मल पिछले 5-6 वर्षों से कोई काम नहीं करते थे.
उनके पुत्र समर साहा ही परिवार को चलाते हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति भी इतनी अच्छी नहीं है कि वे कोलकाता जैसे शहर में जाकर उन्हें खोज सके. पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के अलावा समस्या को लेकर स्थानीय तृकां नेताओं से भी सहयोग की अपील की गई है, लेकिन कोई खास लाभ नहीं मिला. परिवार ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से राज्य सरकार से सहयोग करने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement