शहर के दो अलग-अलग इलाकों में हुई घटना
सिलीगुड़ी. शहर के दो अलग-अलग इलाकों में दो नाबालिक लड़कियों की अस्वाभाविक मौत का मामला सामने आया है. पहली घटना एनजेपी थाना अंतर्गत अंबिका नगर इलाके की है. वहीं दूसरी घटना भक्तिनगर थाना अंतर्गत लिम्बू बस्ती इलाके में घटी है. शुक्रवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिवारवालों को सौप दिया गया.
शुक्रवार की सुबह एनजेपी के अंबिका नगर इलाके के एक घर से 14 वर्षीय एक नाबालिग का फंदे से लटका शव मिला. मृतका की पहचान सीमा राय के तौर पर की गयी है. वह सिलीगुड़ी बाल्मीकि उच्च विद्यालय में नौवीं की छात्रा थी. घटना का पता चलते ही एनजेपी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा. इस संबंध में मृतका के पिता कानू राय ने बताया कि गुरुवार रात को रोज की तरह भोजन करने के बाद परिवार के सभी सदस्य सोने चले गये. शुक्रवार की सुबह परिवारवालों ने सीमा का फंदे से लटका शव देखा.
भक्तिनगर थाने के लिम्बु बस्ती इलाके में गुरुवार रात को 17 वर्षीय लड़की का फंदे से लटका शव बरामद किया गया. मृतका का नाम श्रेया छेत्री है. वह दार्जिलिंग के सुकियापोखरी इलाके की रहनेवाले थी. पिछले कुछ दिनों से वह उस इलाके में किराये के मकान में रहती थी. भक्तिनगर थाना पुलिस ने शव को बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया है.