21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम-गोली से पूरा इलाका थर्राया, दो घर फूंके गये, मवेशियों व सामान की लूटपाट, दो गाड़ियां भी जलायीं

दिनहाटा : दिनहाटा महकमा के दो ब्लॉकों में तृणमूल कांग्रेस और उसके युवा संगठन के बीच हिंसक संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. पंचायत चुनाव के पहले शुरू हुई यह हिंसा मुख्यमंत्री की कड़ी चेतावनी के बाद भी जारी है. मंगलवार रात को दिनहाटा-2 ब्लॉक के आबुतारा इलाके में दोनों गुटों के बीच […]

दिनहाटा : दिनहाटा महकमा के दो ब्लॉकों में तृणमूल कांग्रेस और उसके युवा संगठन के बीच हिंसक संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. पंचायत चुनाव के पहले शुरू हुई यह हिंसा मुख्यमंत्री की कड़ी चेतावनी के बाद भी जारी है. मंगलवार रात को दिनहाटा-2 ब्लॉक के आबुतारा इलाके में दोनों गुटों के बीच बमबाजी और गोलीबारी से पूरा इलाका थर्रा उठा.
बुधवार को भी दिनभर इलाके में तनाव छाया रहा. इस संघर्ष के दौरान दो मकानों में आगजनी की गयी. कई घरों से मवेशी व अन्य सामान लूटे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि संघर्ष के समय इलाके में पुलिस प्रवेश नहीं कर पायी. बाद में साहेबगंज थाना पुलिस पहुंची. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को दोषी बताते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है.मंगलवार रात को स्थानीय सीपीएम के पूर्व प्रधान और वर्तमान में तृणमूल युवा कांग्रेस के नेता अल्ताफ मियां व उसके भाई के मकान में आगजनी की गयी.
अलताफ मियां का आरोप है कि तृणमूल के दिनहाटा-2 ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष मीर हुमायूं कबीर और दिनहाटा के विधायक उदयन गुहा के लोगों ने यह काम किया है. उन्होंने कहा कि इस आगजनी में घर में रखा धान, रुपये-पैसे, दो गाड़ियां व अन्य सामान राख हो गया. दूसरी तरह मीर हुमायूं कबीर ने अलताफ मियां को आरोपी बताते हुए कहा कि वह गांव के लोगों पर अत्याचार करता है. इलाके के गुस्साये लोगों ने उसके घर में आग लगायी है.
घटना के संबंध में विधायक उदयन गुहा ने कहा, ‘यहां युवा और मातृ संगठन के बीच कोई मामला नहीं है. अल्ताफ मियां एक समय इलाके में सीपीएम नेता के हिसाब से जाने जाते हैं. यह घटना सीपीएम के गुटीय संघर्ष का नतीजा हो सकती है. पुलिस से दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा है. इस घटना को जिसने भी अंजाम दिया है उसका समर्थन नहीं किया जा सकता.’ इस घटना के संबंध में तृणमूल युवा कांग्रेस के नेता आनंद बर्मन ने कहा, ‘इलाके के कुछ बदमाश चुन-चुन करके युवा संगठन के कार्यकर्ताओं के घर पर हमला कर रहे हैं. मंगलवार रात युवा कार्यकर्ता अल्ताफ मियां के घर पर हमला किया गया. उनका घर और गाड़ी जला दी गयी. पुलिस इस मामले में दोषियों को चिह्नित करके तुरंत कार्रवाई करे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें