Advertisement
मालबाजार: इनोवा व मैजिक में टक्कर, 15 यात्री घायल
मालबाजार : माल शहर के पार्क के सामने इनोवा गाड़ी और यात्रियों से भरी मैजिक वैन की आमने-सामने टक्कर में मैजिक वैन के 15 यात्री घायल हो गये. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मंगलवार की शाम करीब 3.30 बजे यह घटना उस समय घटी जब मैजिक वैन उदलाबाड़ी की ओर जा रही […]
मालबाजार : माल शहर के पार्क के सामने इनोवा गाड़ी और यात्रियों से भरी मैजिक वैन की आमने-सामने टक्कर में मैजिक वैन के 15 यात्री घायल हो गये. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मंगलवार की शाम करीब 3.30 बजे यह घटना उस समय घटी जब मैजिक वैन उदलाबाड़ी की ओर जा रही थी. कुछ ही दूरी पर एक कल्वर्ट पार करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही इनोवा के साथ वैन की टक्कर हो गयी.
घायलों में शामिल हैं, अनंत विश्वास (37), आनंद विश्वास (8), उषारानी राय (29), माल कॉलेज की अध्यापिका अनिंदिता दास (26), जिलिता उरांव (25), मौसूमी दे (35), पूर्णिमा राय (9). ये सभी डामडिम, उदलाबाड़ी, गाजलडोबा, मालबाजार के निवासी हैं. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों वाहनों को जब्त किया गया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, एक बस को ओवरटेक करने के क्रम में इनोवा ने मैजिक वैन को टक्कर मारी. इससे मैजिक वैन पूरी तरह से पलट गयी. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से माल सुपर स्पेशलियटी अस्पताल ले जाया गया. उल्लेखनीय है कि मैजिक वैन के चालक मोहम्मद सलीमुद्दीन की स्थिति गंभीर है. उन्होंने बताया कि बस को ओवरटेक करने के दौरान मैजिक वैन को धक्का मारा. दुर्घटना में एक टोटो भी क्षतिग्रस्त हुआ है. माल थाना के ओसी अनिंद्य भट्टाचार्य ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर घटना की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement