Advertisement
पुलिस खाली हाथ, नहीं मिला सुराग
बागडोगरा : दंपती हत्या मामले के 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड से पर्दा नहीं उठा पाई है. हालांकि पुलिस अब तक 48 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. जबकि एक महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. इनसे भी पूछताछ की जा […]
बागडोगरा : दंपती हत्या मामले के 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड से पर्दा नहीं उठा पाई है. हालांकि पुलिस अब तक 48 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. जबकि एक महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. इनसे भी पूछताछ की जा रही है .लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में निर्मला लिंबु नामक एक महिला को हिरासत में लेकर पहले पूछताछ की गई.
बाद में उसे छोड़ दिया गया उसके बाद और भी कुछ युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक 48 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. पुलिस का कहना है कि इन्हीं में से हत्या का सुराग मिल सकेगा . पुलिस के डीसीपी तरुण हलदार ने बताया है कि कोलकाता फॉरेंसिक टीम को भी चिट्ठी दी गई है. फॉरेंसिक टीम शीघ्र ही जांच करने के लिए आएगी.जिस पर भी शक है पुलिस उसे पूछताछ कर रही है. इस बात की भी संभावना है कि उत्तर प्रदेश या बिहार से किसी सुपारी किलर को बुलाकर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया हो.
उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले बागडोगरा में कुशवाहा दंपती का शव उनके घर से ही बरामद किया गया था. किसी ने दोनों की नृशंस रूप से हत्या कर दी थी. इस घटना के करीब 2 दिन बीत गए हैं. लेकिन अब तक रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया है. इस बीच कुशवाहा दंपती का पोस्टमार्टम संपन्न हो गया है. शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया है. कुशवाहा दंपती के कुछ रिश्तेदार उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहते हैं . उनके यहां आने का इंतजार है. कानपुर से परिवार के सदस्य आ जाएंगे तब दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा .
पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि कहीं लेनदेन की वजह से तो यह हत्या नहीं हुई है. घटनास्थल से पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी जब्त किया है. मोबाइल फोन के कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है. पुलिस सूत्रों ने आगे बताया है कि जिस दिन अजय कुशवाहा तथा उसकी पत्नी मीना लिंबु कुशवाहा की हत्या हुई उसके 3 दिन पहले से एक युवती दोनों के घर रह रही थी. उस युवती की तबीयत खराब है. भूमिका सेवा नामक उस युवती से भी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.
इसके अलावा उदय प्रधान नामक जिस युवक की नजर सबसे पहले दोनों लाशों पर पड़ी थी, उससे भी पूछताछ की गई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन दोनों के बयान मेल नहीं खा रहे है जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है. वैसे यह स्पष्ट होते जा रहा है कि कुशवाहा दंपती की निर्मम हत्या की गई है. हालांकि हत्या किन वजहों से की गई है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है . जब तक हत्या की वजह का पता नहीं चल जाता तब तक ठोस सुराग मिलने में भी परेशानी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement