Advertisement
जलपाईगुड़ी : जिला प्रशासन ने पहाड़ी नदियों में उतरने पर लगाया प्रतिबंध
जलपाईगुड़ी : गुरुवार को भी चलाये गये मूर्ति नदी में तलाशी अभियान के दौरान क्रिकेटर बाप्पा साहा का कोई सुराग नहीं मिला. इसी रोज जिला प्रशासन ने संभावित दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिये डुवार्स की सभी पहाड़ी नदियों में पर्यटकों के उतरने पर रोक लगा दी है. इसके अलावा पुलिस व सिविक वॉलेंटियरों द्वारा […]
जलपाईगुड़ी : गुरुवार को भी चलाये गये मूर्ति नदी में तलाशी अभियान के दौरान क्रिकेटर बाप्पा साहा का कोई सुराग नहीं मिला. इसी रोज जिला प्रशासन ने संभावित दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिये डुवार्स की सभी पहाड़ी नदियों में पर्यटकों के उतरने पर रोक लगा दी है.
इसके अलावा पुलिस व सिविक वॉलेंटियरों द्वारा इन नदियों पर लगातार निगरानी रखने का भी निर्णय जिला पुलिस विभाग ने लिया है.
खासतौर पर दीघा के समुद्र तट की तरह मूर्ति, धूपझोड़ा, रामसाई में पुलिस कांस्टेबल और एक सिविक वॉलेंटियर मोटरबाइक पर सवार होकर लगातार निगरानी रखेंगे. गुरुवार को यह जानकारी माल महकमा के एसडीपीओ देवाशीष चक्रवर्ती ने दी है. उल्लेखनीय है कि विगत 10 जुलाई को बाप्पा साहा अपने दोस्त के परिवार के साथ मूर्ति नदी में नहाने उतरा था. उसके बाद ही वह डूब गया लेकिन उस घटना के नौ रोज बीतने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला है.
इस सिलसिले में शिकायत के आधार पर पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनसे नियमित रुप से पूछताछ भी कर रही है. लेकिन बाप्पा के बारे में कोई ठोस सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है. इस बीच प्रशासन ने पहाड़ी नदियों में पर्यटकों द्वारा उतरने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.
गुरुवार से मूर्ति नदी के किनारे दो पुलिसकर्मी मोटरबाइक पर नियमित रुप से गश्त लगा रहे हैं. यहां आये पर्यटकों से नदी में नहीं उतरने के लिये अनुरोध किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को मूर्ति नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गयी. इस तरह की घटना अक्सर घटती है.
ऐसे में किसी हादसे का होना अस्वाभाविक नहीं होता. प्रशासनिक सूत्र के अनुसार मूर्ति नदी में निगरानी के लिये ज्यादा संख्या में सिविक वॉलेंटियरों की तैनाती की जायेगी. माल महकमा के एसडीपीओ देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि बरसात में मूर्ति सहित अन्य पहाड़ी नदियों में किसी को भी उतरने नहीं दिया जायेगा.
उधर, आज भी जिला बचाओ दल के नेतृत्व में मूर्ति नदी में तलाशी अभियान चलाया गया. इस मौके पर वहां उपस्थित रहे एसडीपीओ देवाशीष चक्रवर्ती के साथ सीआई मित्र राई, माल और मेटेली थानों के ओसी क्रमश: अनिंद्य भट्टाचार्य और प्रवीर दत्त एवं बचाव दल के स्वरुप मंडल. जिले के एसपी अमिताभ माइती ने बताया कि मूर्ति नदी के अलावा पर्यटन केंद्रों के आसपास जितनी भी पहाड़ी नदियां हैं उनमें बहाव तेज रहता है. इसीलिये यह रोक लगायी गयी है. सभी थानों को इस बारे में अवगत कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement