21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी : डकैती की साजिश रचते तीन गिरफ्तार,चार हो गये फरार

चोरी की बाइक समेत धारदार हथियार बरामद जलपाईगुड़ी : मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद उसे लेकर डकैती डालने की कोशिश में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी शुभजीत राय (20), समीर दत्त (20) और अजीत राय (22) को मोटरसाइकिल, धारदार हथियार और माल के साथ गिरफ्तार किया है. शुभजीत राय जलपाईगुड़ी कोतवाली […]

चोरी की बाइक समेत धारदार हथियार बरामद
जलपाईगुड़ी : मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद उसे लेकर डकैती डालने की कोशिश में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी शुभजीत राय (20), समीर दत्त (20) और अजीत राय (22) को मोटरसाइकिल, धारदार हथियार और माल के साथ गिरफ्तार किया है. शुभजीत राय जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने के इंजीनियरिंग कॉलेज मोड़ का निवासी है.
बाकी के दो आरोपियों का घर कोतवाली थाने की बहादुर ग्राम पंचायत के लिचुतला इलाके में है. कोतवाली थाने के आइसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने दो दिन पहले कदमतला इलाके से एक बाइक चोरी की थी. इसके अलावा एक बाइक दिनबाजार इलाके से चुराई गई थी. वहीं तीसरी बाइक आरोपियों की अपनी थी.
बुधवार देर रात कोतवाली थाने के ठुटापाकड़ी इलाके में तीन बाइक के साथ कुल सात युवक इकट्ठा हुए थे. इनके पास दांव, भुजाली और चाकू जैसे धारदार हथियार थे. इन लोगों ने एक खाली जगह में बैठकर शराब पी. इसी दौरान खबर पाकर पुलिस पार्टी ने धावा बोला. चार युवक फरार हो गये, जबकि तीन पुलिस के हत्थे चढ़ गये. गिरफ्तार आरोपियों में से शुभजीत राय पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. वह जेल भी काट चुका है.
बाकी दो गिरफ्तार आरोपी अपराध में नये-नये उतरे थे. पुलिस ने इनके खिलाफ आइपीसी की धारा 399 और 402 का मामला दर्ज किया है. गुरुवार को सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें