18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलापूर्ति ठप रहने से शहरवासियों की बढ़ी मुश्किल

दिनहाटा : पेयजल के पाइपलाइन में कई जगह लीकेज होने से शहरवासियों को जलापूर्ति में समस्या हो रही थी. उसके बाद पीएचई विभाग ने पाइपलाइन की मरम्मत शुरु कर दी है. नगरपालिका की तरफ से कहा गया है कि मरम्मत को लेकर सोमवार की शाम से बुधवार तक दिनहाटा शहर में पेयजल की आपूर्ति ठप […]

दिनहाटा : पेयजल के पाइपलाइन में कई जगह लीकेज होने से शहरवासियों को जलापूर्ति में समस्या हो रही थी. उसके बाद पीएचई विभाग ने पाइपलाइन की मरम्मत शुरु कर दी है. नगरपालिका की तरफ से कहा गया है कि मरम्मत को लेकर सोमवार की शाम से बुधवार तक दिनहाटा शहर में पेयजल की आपूर्ति ठप रहेगी.
नगरपालिका की ओर से माइक के जरिये इसकी सार्वजनिक घोषणा की गयी है. इसमें कहा गया है कि तीन दिनों तक मरम्मत के चलते शहर में जलापूर्ति ठप रहेगी. इस बीच जल संकट का अनुचित लाभ उठाते हुए कई भ्रष्ट व्यवसायी पानी का व्यवसाय कर अनावश्यक लाभ कमा रहे हैं. इस बीच जलापूर्ति ठप होने से शहरवासियों की मुश्किल बढ़ गयी है. लोगों को रुपए देकर पानी खरीदना पड़ रहा है. शहर के लोगों का आरोप है कि पिछले कई रोज से जल संकट कायम है. सार्वजनिक और घरों के नलों से पानी नहीं मिल रहा है.
कभी तो पानी आता ही नहीं है और आता भी है तो सूतली की तरह पतली धार में जिससे जरूरत पूरी नहीं हो पाती. जल संकट के बारे में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी पीएचई विभाग के दिनहाटा कार्यालय के कर्मचारी उपेंद्र चंद्र बर्मन ने बताया कि ऑफिस का मुख्य काम कूचबिहार से होता है. यहां शिकायत मिलने पर संबंधित ठेकेदार को अवगत कराया जाता है. उन्होंने बताया कि शहर के कई जगह पर मिट्टी के नीचे पाइपलाइन में लीकेज होने से जलापूर्ति में बाधा आ रही है. इसके लिये पाइपलाइन की मरम्मत के चलते तीन दिनों तक जलापूर्ति रोकी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें