Advertisement
हाथियों की मौत पर गंभीर हैं पर्यावरणप्रेमी
मयनागुड़ी : डुवार्स क्षेत्र में ट्रेन के धक्के से हाथियों की हो रही मौतों के प्रति पर्यावरण प्रेमी संगठन गंभीर हैं. ये संगठन जल्द ही केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्रालय को पत्र देकर जल्द ठोस कार्रवाई की मांग करेंगे. उल्लेखनीय है कि आये दिन हाथियों की ट्रेन के धक्के से मौत से डुवार्स के इस […]
मयनागुड़ी : डुवार्स क्षेत्र में ट्रेन के धक्के से हाथियों की हो रही मौतों के प्रति पर्यावरण प्रेमी संगठन गंभीर हैं. ये संगठन जल्द ही केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्रालय को पत्र देकर जल्द ठोस कार्रवाई की मांग करेंगे. उल्लेखनीय है कि आये दिन हाथियों की ट्रेन के धक्के से मौत से डुवार्स के इस खूबसूरत प्राणी के जीवन पर संकट मंडराता रहता है.
वन और रेल विभाग ने ऐसी मौत की घटनाओं पर रोक लगाने के लिये सर्वे करने के अलावा हाथियों की आवाजाही को लेकर गलियारों को चिह्नित करने का काम भी किया था. मुख्य रुप से चार गलियारों को चिह्नित किया गया है. ये विभाग इन गलियारों से होकर अंडरपास या फ्लाइओवर का निर्माण करना चाहते हैं. पर्यावरण प्रेमी संगठनों का कहना है कि अंडरपास और फ्लाइओवर से ऐसी मौतों पर अंकुश लगाना संभव होगा.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में ट्रेनों के धक्के से एक साथ सात हाथियों की मौत हो गयी थी. चालू वर्ष में भी ट्रेन की चपेट में आकर एक वयस्क और एक मादा हाथी की मौत हो गयी थी. हर साल विभिन्न दुर्घटनाओं में 30-40 वन्य प्राणियों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से होती है. जलपाईगुड़ी के पर्यावरण प्रेमी अनिर्वान मजूमदार ने बताया कि उनका संगठन लंबे समय से हाथियों के गलियारों में अंडरपास या फ्लाइओवर के निर्माण की मांग करता आया है. वह चाहते हैं कि जल्द ही इस पर काम शुरु हो ताकि निरीह हाथियों की मौत का सिलसिला बंद हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement