11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : गौशाला की जमीन पर भू-माफिया की नजर, बदमाशों ने रातोंरात करवाया दो घरों का निर्माण

छह गायें भी गायब, प्रधान नगर थाना में एफआइआर 50 बीघा जमीन में है गौशाला,कीमत करोड़ो रुपये में सिलीगुड़ी : बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर बंगाल में ही भू-माफिया ने सारी हदें लांघ दी है. शासन-प्रशासन से बेखौफ हौसला बुलंद इन भू-माफियाओं ने सरकारी जमीनों के अलावा अब धार्मिक-सामाजिक जमीनों पर भी काग दृष्टि […]

छह गायें भी गायब, प्रधान नगर थाना में एफआइआर
50 बीघा जमीन में है गौशाला,कीमत करोड़ो रुपये में
सिलीगुड़ी : बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर बंगाल में ही भू-माफिया ने सारी हदें लांघ दी है. शासन-प्रशासन से बेखौफ हौसला बुलंद इन भू-माफियाओं ने सरकारी जमीनों के अलावा अब धार्मिक-सामाजिक जमीनों पर भी काग दृष्टि गड़ा दी हैं.
लोगों का आरोप है कि इन भू-माफियाओं का जुड़ाव प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से सत्ताधारी पार्टी से है. इसी क्रम में एक सनसनीखेज मामला सिलीगुड़ी के सालबाड़ी स्थित 50 वर्ष पुरानी गौशाला श्री दार्जिलिंग-सिलीगुड़ी गौशाला में सामने आयो है.
रातोंरात गौशाला की दीवार तोड़ खाली जमीन पर गैर-कानूनी तरीके से दो कच्चे घरों का निर्माण कर भू-माफियाओं ने बना दिया और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. इतना ही नहीं गौशाला से छह गायों के गायब होने का भी मामला सामने आया है.
बुधवार सुबह इस घटनाक्रम का खुलासा होने के बाद पूरे सिलीगुड़ी में खलबली मच गयी. साथ ही इस दुस्साहस को लेकर शहर के समस्त गौसेवक उत्तेजित हो उठे. सूचना पाते ही गौशाला कमेटी के प्राय: सभी पदाधिकारी व गौसेवक सालबाड़ी स्थित गौशाला पहुंचे.
पूरे घटनाक्रम का जायजा लेने के बाद ने प्रधाननगर थाना में गौशाला कमेटी की ओर से सचिव बनवारी लाल करनानी ने एफ‍आइआर दर्ज करा दी. साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया गया.
इस संबंध में गौशाला कमेटी के सचिव बनवारी लाल करनानी का कहना है कि बीती रात को मूसलाधार बारिश का फायदा उठाकर ही कथित भू-माफियाओं ने गौशाला के सामने की दीवार तोड़कर महाबर्ट स्कूल से सटी जमीन पर रातोंरात दो कच्चा घर बनाकर जमीन कब्जा करने की कोशिश की है.
उन्होंने बताया कि यह गौशाला 50 वर्ष पुरानी है. जो तकरीबन 40 बीघा जमीन पर फैली है. इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपये है. यहां फिलहाल तकरीबन एक हजार गौवंश (दुधारु गाय, सांढ़ व बाछी) हैं.
इनमें से बीती रात को छह गायें भी गायब हो गयी हैं. एक सवाल के जवाब में श्री करनानी ने मीडिया को बताया कि इस गौशाला की सुरक्षा में हर रोज सात सिक्युरिटी गार्ड मुश्तैद रहते हैं. इनके अलावा हर रात को गौशाला में ही आठ से 10 कर्मचारी भी रहते हैं.
लेकिन बीती रात को मूसलाधार बारिश और अंधेरे का फायदा भू-माफियाओं ने उठाने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी बीते महीने जून के अंतिम सप्ताह में इसी गौशाला के आस-पास कुछ अज्ञात लोगों को विचरण करते देखा गया. उनके हाव-भाव से जमीन दखल करने का संदेह हुआ. इसी संदेह के आधार पर 28 जून को प्रधाननगर थाना में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध शिकायत दायर भी करायी गयी.
एक गौसेवक गौरीशंकर गोयल की माने तो सालबाड़ी स्थित श्री दार्जिलिंग-सिलीगुड़ी गौशाला केवल सिलीगुड़ी का ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर बंगाल का एक एतिहासिक गौशाला है. उन्होंने पूरे घटनाक्रम पर आक्रोश जताते हुए कहा कि गौशाला पर कई भू-माफियाओं की नजर बहुत पहले से ही गड़ी हुई है. जमीन पर अपना कब्जा जमाने के उद्देश्य से गौशाला की दीवार को तोड़ दिया. रात के अंधेरे में गौशाला के बीचों बीच से एक रास्ता भी निकाल दिया गया.
श्री गोयल का कहना है कि गौमाता ही नहीं बल्कि समस्त गौवंश की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है. इसी उद्देश्य से सालबाड़ी के अलावा बाबूपाड़ा-मिलनपल्ली स्थित गौशाला का परिचालन तकरीबन एस सौ वर्ष से किया जा रहा है. इस तरह की घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें