Advertisement
भारत और चीन के बीच दूसरे दिन भी बैठक, सीमा पर शांति और तालमेल बढ़ाने पर जोर
दोनों देशों के बड़े सैन्य अधिकारी हुए शामिल सिलीगुड़ी. भारत और चीन ने सीमा पर शांति तथा आपसी तालमेल बढ़ाने पर बल दिया है. सिलीगुड़ी के सुकना में बुधवार को दूसरे दिन भी दोनों देशों के बड़े सैन्य अधिकारियों के बीच एक बैठक हुयी. पीपल्स लिब्रेशन आर्मी की आठ सदस्य की टीम दो दिन के […]
दोनों देशों के बड़े सैन्य अधिकारी हुए शामिल
सिलीगुड़ी. भारत और चीन ने सीमा पर शांति तथा आपसी तालमेल बढ़ाने पर बल दिया है. सिलीगुड़ी के सुकना में बुधवार को दूसरे दिन भी दोनों देशों के बड़े सैन्य अधिकारियों के बीच एक बैठक हुयी. पीपल्स लिब्रेशन आर्मी की आठ सदस्य की टीम दो दिन के दौरे पर कल ही त्रिशक्ति कोर, सुकना पहुंची थी.
जिसके कमांडर ले.जनरल ल्यू ज्याओं, डिप्टी कमांडर, बेस्टर्न थ्येटर कमांड हैं. इस उच्चस्तरीय प्रतिनधि मण्डल में मेजर जनरल ल्यू बांगलोंग,मेजर जनरल हयूंग जिज्यांग, मेजर जनरल बांग जिक शामिल हैं. अभी हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के बीच वुहान एवं क्विंगड़ो में हुई दो वार्ताओं के बाद पी एल ए के प्रतिनिधि मण्डल का यह दौरा दोनों देशों की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा के लिहाज से अति महत्वपूर्ण है.
मुख्यालय 33 कोर, सुकना पहुंचकर पी एल ए के प्रतिनिधि मण्डल ने ले. जनरल प्रदीप एम बाली के साथ मुलाकात की.भारतीय प्रतिनिधि मण्डल की अध्यक्षता ले. जनरल प्रदीप एम बाली ही कर रहे थे. उन्होंने बताया कि यह वार्ता ‘विश्वास निर्माण’ की पहल का एक हिस्सा है, जो कि विभिन्न स्तरों पर सीनियर कमांडरों के बीच हो रही है.
पिछली वार्ता मुख्यालय पूर्वी कमान, कोलकाता में फरवरी 2017 में हुई थी. इस प्रतिनिधि मण्डल ने दोनों देशों की बार्डर पर तैनात सेना के बीच तालमेल और मेल–मिलाप को बढ़ावा देने के लिए त्रिशक्ति कोर का विजिट किया है. दलों ने इस वार्ता पर संतोष जाहिर किया.दोनों पक्षों ने कहा कि यह वार्ता सीमा पर शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान अदा करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement