Advertisement
स्नानयात्रा के शुभ मुहूर्त में खूंटी पूजा का आयोजन
कूचबिहार : जगन्नाथ देव के स्नान यात्रा की तिथि पर शुभ मुहूर्त को देखते हुए न्यू टाउन क्लब ने खूंटी पूजा के साथ विधिवत मंडप निर्माण का काम गुरुवार से शुरू कर दिया. कूचबिहार न्यू टाउन क्लब का इस वर्ष गोल्डन जुबली है. न्यू टाउन क्लब ने स्वर्ण जयंती के लिए इस वर्ष दुर्गोत्सव उद्यापन […]
कूचबिहार : जगन्नाथ देव के स्नान यात्रा की तिथि पर शुभ मुहूर्त को देखते हुए न्यू टाउन क्लब ने खूंटी पूजा के साथ विधिवत मंडप निर्माण का काम गुरुवार से शुरू कर दिया. कूचबिहार न्यू टाउन क्लब का इस वर्ष गोल्डन जुबली है. न्यू टाउन क्लब ने स्वर्ण जयंती के लिए इस वर्ष दुर्गोत्सव उद्यापन कमेटी ने 40 लाख रुपये का बजट रखा है. इसके साथ ही कूचबिहार में दुर्गापूजा की तैयारी शुरू हो गयी.
दुर्गापूजा के 50 वर्ष पूरे होने की खुशी में स्वर्ण जयंती कमेटी की पहल पर रक्तदान शिविर, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, गरीब मेधावी विद्यार्थियों का आर्थिक मदद जैसे कई सामाजिक कार्य शुरू किये हैं. कूचबिहार के जाने-माने संगीत कलाकार विक्रम शील ने क्लब के दुर्गापूजा को लेकर थीम सॉंग भी बनाया है. जो इनदिनों इसे हर एक कूचबिहारवासी गुनगुना रहे हैं.
कमेटी के सचिव अभिषेक सिंह राय ने बताया कि इसबार के दुर्गापूजा का विशेष आकर्षण के तौर पर प्लाइबोर्ड पर 25 लाख रुद्राक्ष से मिश्र का मंदिर बनाया जायेगा. इसके साथ ही पूरे इलाके में चंदन नगर की लाइटिंग होगी. दुर्गापूजा के पूरे पंडाल में विभिन्न जागरुकता संदेश के साथ प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने का संदेश दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement