Advertisement
सीएम से मुलाकात का खुलासा करे गोरामुमो: सूरज
दार्जिलिंग : गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मुलाकात में क्या चर्चा हुई, इसको उजागर करना जरूरी है. उक्त बातें दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों से मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुरज शर्मा ने कही.उन्होंने कहा कि पिछले 22 जून को गोरामुमो ने कार्सियांग के गोर्खा दुख निवारक सम्मेलन भवन में पार्टी […]
दार्जिलिंग : गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मुलाकात में क्या चर्चा हुई, इसको उजागर करना जरूरी है. उक्त बातें दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों से मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सुरज शर्मा ने कही.उन्होंने कहा कि पिछले 22 जून को गोरामुमो ने कार्सियांग के गोर्खा दुख निवारक सम्मेलन भवन में पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष सुवास घीसिंग के 83वीं जयंती समारोह का आयोजना किया था.
जिसमें गोरामुमो नेता पीसी अग्रवाल ने अपने भाषण में मोर्चा अध्यक्ष एवं जीटीए वीओए चेयरमैन विनय तमांग और महासचिव अनित थापा को जीटीए सचिवलय लाल कोठी से खदेड़ने की बातें कही थी. मोर्चा ने इसका कड़ा प्रतिवाद किया था. श्री शर्मा ने कहा कि 1986 से लेकर आज तक गोरामुमो का मानसिकता नहीं बदला है. इसी तरह गोजमुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य केशवराज पोखरैल ने कहा कि गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग ने जनता की सहनुभूति प्राप्त करने के लिये हिल एरिया डवलपमेंट कमेटी और राज्य सरकार द्वारा दिये गये राज्य मंत्री की दर्जा से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. फिर मुख्यमंत्री के साथ छुपकर मुलाकात करने कोलकता पहुंच गये.
श्री घीसिंग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक करके क्या खिचड़ी पकाया है, इसका खुलासा करने का मांग गोजमुमो नेता ने किया. बातचीत के क्रम में पोखरैल ने कहा कि गोरामुमो ने हमलोगों को नक्कली गोजमुमो कहा है और हमारे पास मुद्दा नहीं होने का आरोप लगाया गया है. असल में नकली गोरामुमो मन घीसिंग के ग्रुप है. जिस समय सुवास घीसिंग ने गोरामुमो का गठन किया था. उस दौरान भानु लामा, दीपक गुरूग आदि जैसे बरिष्ठ नेतृत्वगण गोरामुमो थे. लेकिन मन घीसिंग के गोरामुमो में ये लोग नही हैं. गोजमुमो में केवल अध्यक्ष और महासचिव परिवर्तन हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement