11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमिक हित में एकजुट होने का किया आह्वान

मिरिक : चाय श्रमिकों के हक और अधिकार दिलाने के लिए 2014 से संघर्षरत ज्वाइंट फोरम ने मिरिक में पहली बार वृहत रैली के साथ जनसभा का आयोजन किया. पूर्व सांसद दावा नर्बुला की अध्यक्षता में तथा फोरम के संयोजक जियाउर आलम की उपस्थिति में संपन्न इस जनसभा में जन आंदोलन पार्टी, गोरामुमो, क्रामाकपा, अखिल […]

मिरिक : चाय श्रमिकों के हक और अधिकार दिलाने के लिए 2014 से संघर्षरत ज्वाइंट फोरम ने मिरिक में पहली बार वृहत रैली के साथ जनसभा का आयोजन किया. पूर्व सांसद दावा नर्बुला की अध्यक्षता में तथा फोरम के संयोजक जियाउर आलम की उपस्थिति में संपन्न इस जनसभा में जन आंदोलन पार्टी, गोरामुमो, क्रामाकपा, अखिल भारतीय गोर्खा लीग और सीपीआइएम श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जाप के श्रमिक संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष आरसी गिरि ने सभा का संचालन किया.
जनसभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने श्रमिको के हितों में काम करने के लिए सभी श्रमिक संगठनों को एकजूट होने और लक्ष्य प्राप्ति के लिए आगे बढ़ने का आह्वान किया. जनसभा को संबोधित करते हुए गोरामुमो श्रमिक संगठन के अध्यक्ष जेबी तमांग ने कहा कि विगत की सरकार श्रमिक हितों में कार्य करती थी. मगर वर्तमान राज्य सरकार श्रमिकों के हक से ज्यादा मालिकों के पक्ष में वकालत करती है. वर्षों से चाय बगान के श्रमिको को निचले दर्जे के नागरिकों की तरह राज्य सरकार व्यवहार करती है.
वास्तव में चाय की बातें आते ही दार्जिलिंग की चर्चा होती है. हकिकत बयान करते हुए सरकार को श्रमिकों के दर्दनाक अवस्था से मुक्ति दिलाने के लिए अब मालिकों के पक्ष में नहीं बल्कि श्रमिको के हितों में निर्णय लेने की जरूरत है. डेढ़ सौ रुपये मजदूरी में श्रमिक परिवारों का घर कैसे चलता है, यह खुद सरकार और मालिक आकार देखे. श्रमिक नेताओं‍ ने कहा कि वर्तमान समय में दार्जिलिंग अभिभावकविहीन हो गया है. सभी श्रमिक संगठन को एक साथ काम करने की जरूरत है. इधर जाप ब्यूरो सदस्य अमर लामा ने सभी चाय श्रमिकों के हक और अधिकार प्राप्ति के लिए दार्जिलिंग पहाड़ के प्रत्येक श्रमिक संगठनों को एकजूट होकर कार्य करने और लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने का आह्वान किया.
उन्होंने मार्गरेट्स होप चाय बगान में ज्वाइंट एक्सन कमेटी द्वारा शहीद दिवस पालन करने की जानकारी देते हुए कहा कि उस समय श्रमिकों के अधिकार की प्राप्ति के लिए योगदान देने वाले वीर सपूतों के योगदान को हमेशा याद किए जाने की जरूरत है. जनसभा को लक्ष्मण प्रधान, सीपीआइएम के समन पाठक, क्रामाकपा के सुनील राई, कोऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक जे आलम, जाप के रोधन छेत्री, अलिपुरद्वार से अभिजित सन्याल समेत कई लोगों ने संबोधित किया. इससे पहले मिरिक मे श्रमिकों के समूह ने थर्बू चाय बगान के गेट से बजार तक रैली का आयोजन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें