18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काफी दिनों बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू

दिनहाटा : उत्तर बंगाल विकास विभाग की ओर से कूचबिहार के ग्वालपाड़ा में पक्की सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है. रविवार को कूचबिहार एक ब्लॉक के दीवानहाट ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण की शुरुआत उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने की. इस सड़क के बन जाने से नाटाबाड़ी विधानसभा इलाके तथा दीवानहाट […]

दिनहाटा : उत्तर बंगाल विकास विभाग की ओर से कूचबिहार के ग्वालपाड़ा में पक्की सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है. रविवार को कूचबिहार एक ब्लॉक के दीवानहाट ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण की शुरुआत उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने की. इस सड़क के बन जाने से नाटाबाड़ी विधानसभा इलाके तथा दीवानहाट अंचल के लोग काफी लाभान्वित होंगे. 2 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत से पांच किलोमीटर सड़क का निर्माण हो रहा है. इस मौके पर उत्तर विकाल उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे.
स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण शुरू होने से राहत की सांस ली है. इनलोगों का कहना है कि सड़क नहीं होने की वजह से आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही थी. यहां की सड़क काफी दिनों से जर्जर थी. पक्की सड़क बनाने की मांग वह लोग काफी दिनों से कर रहे थे. आखिरकार उनकी सुन ली गई और अब सड़क निर्माण का काम शुरु हो गया है. इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने कहा कि सिर्फ सड़क ही नहीं बल्कि इस इलाके में एक पेयजल परियोजना बनाने की भी योजना सरकार की है .शीघ्र ही इस पर काम शुरू किया जाएगा.कूचबिहार. इलाकावासियों की परेशानी व लम्बे समय की मांग को देखते हुए उत्तरबंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने सड़क मरम्मत के काम का शुभारंभ किया.
रविवार को कूचबिहार 1 नंबर ब्लॉक के नाटाबाड़ी विधानसभा केंद्र अंतर्गत देवानहाट अंचल के गाड़ोपाड़ा इलाके में सड़क मरम्मत का काम शुरू हुआ. उत्तरबंगाल विकास विभाग के सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है. कार्यक्रम में मंत्री रवींद्रनाथ घोष के साथ स्थानीय निवासी व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. जानकारी मिली है कि गाड़ोपाड़ा में साढ़े पांच किलोमीटर सड़क लम्बे समय से बदहाल है. इसकी मरम्मत के लिए स्थानीय निवासियों की मांग को तवज्जो देते हुए मंत्री ने काम शुरू करवाया. मंत्री ने बताया कि इस सड़क के लिए 2 करोड़ 65 लाख रुपए अनुमोदित किये गये है. 3 मीटर चौड़ा व 5.5 किलोमीटर लम्बी सड़क को बनवाया जा रहा है.
काम को जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही स्थानीय निवासियों से जमीन लेकर एक विशुद्ध पेयजल परियोजना की स्थापना करने की योजना है. उन्होने बताया कि 1 साल के भीतर पेयजल परियोजना का काम भी पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय आदर्श हाईस्कूल को माध्यमिक से उच्चमाध्यमिक स्तर पर विकसित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें